पंजाब: कांग्रेस ने तैयार किया कैप्टन और सिद्धू की सुलह का फॉर्मूला, सोनिया से सीएम के मुलाकात के बाद होगी घोषणा
कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और एक्स मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही विवाद की सुलह का फॉर्मूला तैयार कर लिया है।जल्द ही दोनों के बीच सुलह कराने का फॉर्मूला आ सकता है।
नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और एक्स मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही विवाद की सुलह का फॉर्मूला तैयार कर लिया है।जल्द ही दोनों के बीच सुलह कराने का फॉर्मूला आ सकता है।
पार्टी आलाकमान ने कैप्टन व सद्धू दोनों के लिए सम्मानजनक फॉमूला तैयार किया है। इसे मानने के लिए तैयार है। पंजाब सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह जल्द ही नई दिल्ली आकर कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी के मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद कभी भी फॉर्मूला का एलान किया जा सकता है। सिद्धू ने बुधवार नई दिल्ली जाकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। दूसरी ओर अमरिंदर सिंह ने गुरुवार ने अपने करीबी नेताओं को लंच पर बुलाया। इस दौरान उन्होंने मीटिंग में नेताओं से आलाकमान का सुलह फॉर्मूला पर चर्चा भी की।
सोर्सेज का कहना है कि इस मीटिंग में अमरिंदर सिंह ने अपने करीबी नेताओं को यह संदेश दिया कि नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर आलाकमान ने जो भी फॉर्मूला तैयार किया है, उसे पंजाब कांग्रेस के नेता हर हाल में मानेंगे।मीटिंग में तय किया गया कि अगर अमरिंदर सिंह को ही आगे रखकर चुनाव लड़ा जाता है तो ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू को आलाकमान की ओर से जो भी जिम्मेदारी या पद दिया जाएगा तो पंजाब कांग्रेस के सभी लीडर उसका स्वागत करेंगे। हालांकि, इस बैठक के बाद जितने भी नेता बाहर निकले तो सभी ने कहा कि यह बैठक अर्बन इलाके से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है। मीटिंग में नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े किसी मामले में कोई बातचीत नहीं हुई है।मीटिंग में पार्टी के पांच एमपी, 20 एमएलए, आठ कैबिनेट मंत्री, 30 जिलाध्यक्ष समेत कई बड़े लीडर उपस्थित थे।
कांग्रेस आलाकमान की ओर से पंजाब सीएम को चुनावी वादों को पूरा करने को कहा गया है। सत्ता विरोधी लहर पर अंकुश लगाने के लिए स्टेट कैबिनेट में जल्द फेरबदल किया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस में भी बदलाव की तैयारी है। पार्टी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद साफ है कि उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी बदले जायेंगे
कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि जल्द ही सोनिया गांधी की ओर से पंजाब को लेकर बड़े ऐलान किये जा सकते हैं। राज्य के प्रभारी के तौर पर काम कर रहे हरीश रावत को उत्तराखंड में भी अगले साल होने वाले चुनाव में एक्टिव किया जायेगा। वह स्टेट वह सीएम रह चुके हैं और अब भी कांग्रेस पार्टी का राज्य में बड़ा चेहरा हैं। रावत की जगह पर जेपी अग्रवाल को पंजाब के प्रभारी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि अभी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी है। पंजाब मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात एक अच्छा संकेत है। इससे इस मुद्दे को सुलझाने में मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि जल्द ही एक फार्मूला आ सकता है। अब तक सिद्धू के खिलाफ बयान देने वाले कई नेताओं ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू भी पार्टी के बड़े चेहरे हैं। आलाकमान की ओर से उनको लेकर जो भी फैसला लिया जायेगा, वह सबको मंजूर होगा।
जल्द सोनिया-राहुल से मिलने जायेंगे कैप्टन
बताया जा रहा है कि सिद्धू मामले को सुलझाने के लिए कुछ दिनों के भीतर कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली जायेंगे। वहां पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही फाइनल फॉमूले पर मुहर लगाई जायेगी।