राजस्थान: जालौर में कार की चपेट में आने से पांच बच्चों की मौत,प्रतापगढ़ हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की गयी जान
जालौर जिले के रानीवाड़ा एरिया के करडा रोड के दांतवाड़ा भीष रोड एक्सीडेंट में पांच स्टूडेंट्स की मौत हो गई। स्कूल से लौट रहे स्कूली बच्चों को अनियंत्रित हुई इनोवा कार ने कुचल दिया। हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई है। एक लड़की गंभीर रूप से घायल है जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
- सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
जोधपुर।जालौर जिले के रानीवाड़ा एरिया के करडा रोड के दांतवाड़ा भीष रोड एक्सीडेंट में पांच स्टूडेंट्स की मौत हो गई। स्कूल से लौट रहे स्कूली बच्चों को अनियंत्रित हुई इनोवा कार ने कुचल दिया। हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई है। एक लड़की गंभीर रूप से घायल है जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बताया जाता है कि क्लास छह से 10 के स्टूडेंट्स दाता वाड़ा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय से घर की ओर लौट रहे थे। एक इनोवा कार ने इन बच्चों का पीछे से टक्कर मारी। हादसे में बच्चे भी उछलकर दूर जा गिरे। अनियंत्रित कार भी खेत मे जा कर फंस गई। इस हादसे में रमीला पुत्री जामताराम देवासी व रवीना पुत्री रतनाराम देवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुरेश कुमार पुत्र बेचराराम देवासी, विक्रम कुमार पुत्र वचनाराम देवासी व कमला पुत्री बेचराराम देवासी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वीणा पुत्री वचनाराम देवासी निवासी दांतवाडा को सांचौर रैफर किया गया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सीएम अशोक गहलोत ने इस हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये थे। पुलिस ने कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।
प्रतापगढ़ में रोड एक्सीडेंट में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा पुलिस स्टेशन एरिया में सेमलिया गांव के समीप रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई। उनमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोग एक ही बाइक पर सवार थे। ट्रक को ओवरटेक करते समय एक कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। मरने वालों में घंटाली निवासी कालू राम (55), उनका बेटा राहुल (12) और पड़ोसी उदयलाल (52) शामिल हैं। तीनों एक बाइक पर जिले के दिवाक माता मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बांसवाड़ा की ओर से एक कार ने ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से भाग निकला।