रांची: मोरहाबादी गैंगवार फायरिंग मामले में लवकुश शर्मा समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR
झारखंड की राजधानी के वीआइपी एरिया मोरहाबादी में गुरुवार को गैंगवार में फायरिंग मामले में लवकुश शर्मा, सोनू शर्मा, राजु चोटी, बिट्टू व अजय के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। फायरिंग में मारे गये कालू लामा के सहयोगी शुभम वर्मा (जख्मी) के बयान पर लालपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
- मैदान में लगने वाली दुकान से वसूली हो सकती है मर्डर का कारण
रांची। झारखंड की राजधानी के वीआइपी एरिया मोरहाबादी में गुरुवार को गैंगवार में फायरिंग मामले में लवकुश शर्मा, सोनू शर्मा, राजु चोटी, बिट्टू व अजय के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। फायरिंग में मारे गये कालू लामा के सहयोगी शुभम वर्मा (जख्मी) के बयान पर लालपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पटना: कोतवाली पुलिस स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर क्रिमिनल काट रहे थे एटीएम, पहुंची पुलिस, बचा 21 लाख कैश
पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि मोरहाबादी सब्जी बाजार का ठेका लवकुश शर्मा के फुफेरा भाई सोनू शर्मा के पास था। सोनू के जेल जाने के बाद बाजार का ठेका कालू लामा गिरोह ने छीन लिया। इसी को लेकर सोनू शर्मा खुन्नस पाले हुए था। हाल के दिनों में कालू लामा ने लवकुश शर्मा से जुड़े जमीन कारोबारियों से भी रंगदारी की मांग की थी। कालू लामा को कई बार हिदायत देने के बाबजुद अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था।
मोरहाबादी में लगता है अवैध बाजार, पुलिस व दबंग की वसूली
बताया जाता है कि मोरहाबादी में नगर निगम के तरफ से करीब 15 प्रतिशत दुकान लगाने का परमिशन दिया गया है। अधिकतर दुकान अवैध रुप से लगायी जाती है। इसकी वसूली लवकुश शर्मा व कालू लामा गैंग करता था?
आरोप है कि यह वसूली पुलिस की सह पर होती थी। इसमें पुलिस की भी हिस्सेदारी होती थी। मोरहाबादी में अक्सर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा रहता था। शाम के बाद अक्सर नशे में विवाद होता था। हाई सिक्योरिटी जोन होने के बाद भी मोरहाबादी मैदान में कहीं पुलिस एक्टिव नहीं रहती थी। इसी का नतीजा है कि गुरुवार को दिनदहाड़े तीन लोगों को गोली मारने के बाद चारों क्रिमिनल आराम से फरार हो गये।
एदलहातु एरिया में जमीन कारोबारी कालू को पहुंचाता था पैसा
मोरहाबादी और एदलातू इलाके में कुख्यात क्रिमिनल कालू लामा का काफी खौफ था।. इलाके में जमीन कारोबारी कालू को रंगदारी पहुंचाते थे। कालू लामा इलाके के जमीन कारोबारियों से प्रत्येक डिसमिल के हिसाब से रंगदारी वसूलता था। वहीं मोरहाबादी मैदान में ठेला-खोमचा लगाने वाले दुकानदार कालू लामा की रंगदारी से परेशान हो गये थे। आये दिन कालू लामा नशे की हालात में आर्म्स लेकर पहुंच जाता था। रंगदारी देने से मना करने पर मारपीट करता था. हालांकि, दिसंबर में जेल से छूटने के बाद पुलिस लगातार कालू पर नजर रख रही थी।