पटना: कोतवाली पुलिस स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर क्रिमिनल काट रहे थे एटीएम, पहुंची पुलिस, बचा 21 लाख कैश
बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया की दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मौर्य लोक कॉम्पलेक्स कैंपस के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को क्रिमिनल गैस कटर से काटा डाला। लेकिन एटीएम का करेंसी चेस्ट काटने में असफल रहे। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी। लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही सभी क्रिमिनल भाग निकले।
- पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही सभी क्रिमिनल फरार हो गये
पटना। बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया की दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मौर्य लोक कॉम्पलेक्स कैंपस के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को क्रिमिनल गैस कटर से काटा डाला। लेकिन एटीएम का करेंसी चेस्ट काटने में असफल रहे। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी। लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही सभी क्रिमिनल भाग निकले।
मुंबई से आई एक काल ने रोकी 21 लाख की चोरी, सामान छोड़कर भागे चोर
चोर एटीएम से कैश बाक्स को अलग कर चुके थे, लेकिन ऐन मौके पर कोतवाली की पुलिस पेट्रोलिंग टीम पहुंच गई। पुलिस के आते ही चोर सामान छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने एटीएम रूम से पाइप और नोजल लगा गैस कटर और छोटा सिलेंडर जब्त किया है।
एटीएम रूम के अंदर-बाहर लगे थे तीन कैमरे
एटीएम रूम के अंदर-बाहर मिलाकर तीन सीसी कैमरे लगे थे। रूम के बाहर शटर के ऊपर लगे कैमरे का विजन चोरों ने दूसरी तरफ मोड़ दिया था, जबकि अंदर लगे एक कैमरे को घुमाकर उसका तार नोंच डाला। एक कैमरा मशीन में लगा था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मैनेजमेंट से मशीन में लगे कैमरे के फुटेज के लिए संपर्क किया गया है, क्योंकि उसका डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) मुंबई की एजेंसी के पास है। आसपास रोड और दुकानों में लगे कैमरों के भी फुटेज निकाले गये हैं। प्रारंभिक जांच में चोरों की संख्या चार बताई जा रही है। दो चोर एटीएम को काटने में लगे थे। वहीं, उनके दो साथी बाहर पुलिस की गतिविधि पर नजर रख रहे थे। एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती नहीं थी।
लगभग 21 लाख कैश था मशीन में
चोरों का दल गुरुवार की रात दो बजे के बाद गैस कटर लेकर पहुंचे और सेंट्रल बैंक के एटीएम के अंदर घुसकर अंदर से शटर गिरा दिया। जबकि यह एटीएम 24 घंटे कार्य करता है। उसका दरवाजा खुला रहता है। चोरोंने गैस कटर व खंती की मदद से एटीएम के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह काट दिया। इसके बाद करेंसी चेस्ट को काट रहे थे। जैसे ही कैश चेस्ट में कटर लगाया, वैसे ही 2 बजकर 29 मिनट पर मुम्बई में बैंक के सिक्योरिटी ऑफिस को वाइव्रेशन के जरिए इंडिकेशन मिल गया। फिर मुम्बई ऑफिस के अफसर ने ही रात के 2 बजकर 31 मिनट पर पुलिस काल सेंटर डायल 100 को लगभग तीन बजे मुंबई की सिक्योरिटी एजेंसी ने काल कर बुद्ध मार्ग स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की एटीएम में छेड़छाड़ किए जाने की कंपलेन की। काल सेंटर से पहले एसके पुरी पुलिस स्टेशन को जानकारी दी। वहां से वायरलेस पर सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी हुई। पुलिस जब वहां पहुंची तो एटीएम रूम का शटर गिरा था। उसे उठाकर देखा गया तो गैस कटर और छोटा सिलेंडर बरामद हुआ। एटीएम से कैश बाक्स को अलग कर दिया गया था। बैंक ने एटीएम में लगभग 22 लाख रुपये होने की जानकारी दी मगर रकम सही-सलामत मिला।
पांच साल पहले यहां गार्ड की हो चुकी है मर्डर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इसी एटीएम में पांच साल पहले क्रिमिनलों ने गार्ड कुंदन मालाकार के विरोध करने पर उसकी मर्डर कर दी थी। एटीएम को तोड़ कर उसमें रखे 24 लाख रुपये लेने की कोशिश की थी. लेकिन उस समय भी एटीएम का करेंसी चेस्ट अपराधी काटने में असफल रहे थे। एसएसपी मनु महराज ने इस घटना के बाद कोतवाली थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष आलोक कुमार को सस्पेंड कर दिया था। हालांकि इस घटना में शामिल क्रिमिनल को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी थी।