रामगढ: एसडीपीओ किशोर रजक और उनकी वाइफ के बीच समझौता, दोनों कोर्ट में दाखिल करेंगे सुलहनामा
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव के बीच समझौता हो गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय के कोर्ट में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीपीओ किशोर रजक व उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव उपस्थित हुए। दोनों ने कोर्ट के समक्ष स्वीकार किया कि उनके बीच समझौता हो गया है। इस पर कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुलहनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।
रामगढ़। रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव के बीच समझौता हो गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय के कोर्ट में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीपीओ किशोर रजक व उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव उपस्थित हुए। दोनों ने कोर्ट के समक्ष स्वीकार किया कि उनके बीच समझौता हो गया है। इस पर कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुलहनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।
पटना: कोतवाली पुलिस स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर क्रिमिनल काट रहे थे एटीएम, पहुंची पुलिस, बचा 21 लाख कैश
हालांकि एसडीपीओ की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने कोर्ट से कहा कि एसडीपीओ के के रजक शपथ पत्र के माध्यम से यह लिखकर दें, कि भविष्य में वे इस तरह की गलती नहीं करेंगे। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपने दोनों पक्ष को कोर्ट में सुलहनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए तारीख एक फरवरी निर्धारित की है।
रांची: मोरहाबादी गैंगवार फायरिंग मामले में लवकुश शर्मा समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR
उल्लेखनीय है कि एसडीपीओ की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने अपने पति एसडीपीओ रजक पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस मामले में उन्होंने रामगढ़ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। वर्षा ने अपनी शिकायत में कहा था कि मारपीट में उनकी आंख व कान में चोट आई है। इस दौरान पुलिस के सीनीयर पुलिस अफसर की ओर से समझौते का भी प्रयास कराया गया। एसपी प्रभात कुमार ने एसडीपीओ के खिलाफ के खिलाफ दर्ज मामले की सीआईडी जांच की अनुशंसा पुलिस हेडक्वार्टर से की थी।
एसपीडीपीओ का वाइफ से पहले भी हुआ था विवाद
एसडीपीओ किशोर कुमार रजक लगभग चार वर्ष पूर्व रामगढ़ में बतौर ट्रेनी डीएसपी पोस्टेड थे उस समय भी वाइफ-हसबैंड के बीच विवाद हुआ था। मामले में एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने पहल करते हुए दोनों के बीच समझौता कराया था।