सेल की चेयरमैन सोमा मंडल ने कार्यभार संभाला, कहा- रेवन्यू व मुनाफा बढ़ाना प्राथमिकता
सोमा मंडल ने एक जनवरी शुक्रवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( सेल ) के चेयरमैन के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। सेल पहली बार सेल की कमान महिला अफसर को मिली है। इससे पहले वह सेल की Director (Commercial) थी।
नई दिल्ली। सोमा मंडल ने एक जनवरी शुक्रवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( सेल ) के चेयरमैन के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। सेल पहली बार सेल की कमान महिला अफसर को मिली है। इससे पहले वह सेल की Director (Commercial) थी। सेल में ज्वाइन करने से पहले वह नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में Director (Commercial) थी। सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी रिटायर हो गये थे।
चेयरमैन का कार्यभार संभालने के बाद सेर परिवार को संबोधित करते हुए सोमा मंडल ने कहा कि सेल के पास अपने कार्मिकों के उल्लेखनीय योगदान और नेतृत्व की दशकों की समृद्ध विरासत है। सेल हमेशा राष्ट्र निर्माण में आगे रहा है। 'हर किसी की जिदंगी से जुड़ा हुआ है सेल' टैगलाइन में सेल का देश के भरोसेमंद इस्पात उत्पादक के रूप में महत्व बिल्कुल साफ तरीके से दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि सेल एक विशाल संगठन है, जिसमें मल्टी-लोकेशन प्रोडक्शन इकाइयां एवं माइंस, प्रोडक्ट बास्केट और विविध वर्कफोर्स हैं। कंपनी की रेवन्यू व मुनाफा बढ़ाना प्राथमिकता है।
गुणवत्ता में सुधार करने की रणनीति
सेल चेयरमैन ने कहा कि हमारे कार्मिक ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। इसी सेल टीम के समन्वित प्रयासों के जरिये हम सफलता के उच्च शिखर को हासिल करने का प्रयास करेंगे।हमारा मौजूदा फोकस कंपनी के कारोबार और मुनाफे को बेहतर बनाना है। हम अपने सभी हितधारकों के लिए गुणवत्ता में सुधार करने और इसे संरचनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए सभी जरूरी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं।
नेक्स व सेल सिक्योर जैसे ब्रांडेड प्रोडक्ट्स लॉन्च
श्रीमती मंडल ने सेल में नई विपणन रणनीतियों को लाने और उत्पादों को लांच करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कंपनी के प्रोडक्ट बास्केट को समृद्ध किया। उनके सक्षम नेतृत्व में कंपनी ने नेक्स (स्ट्रक्चरल) और सेल सिक्योर (टीएमटी बार) जैसे ब्रांडेड उत्पादों को लॉन्च किया. ये दोनों उत्पाद अपनी-अपनी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरे हैं।
नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में किया था ज्वाइन
National Institute of Technology - Rourkela से 1984 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट सोमा मंडल ने नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया। वहां Director (Commercial) पोस्ट तक काम करती रही। उन्होंने वर्ष 2017 में सेल में Director (Commercial) पोस्ट पर ज्वाइन किया। 31 दिसंबर को. शुक्रवार को सोमा मंडल ने सेल अध्यक्ष का कार्यभार संभाला।