साहिबगंज: सरकार विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध ,CM ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया संवाद
साहिबगंज के दो दिवसीय दौरे पर आये सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को धर्मपुर पतना में लोगों से सीधा संवाद किया।इस दौरान वह जनता की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये सरकार की पहुंच पंचायत- पंचायत और गांव-गांव तक हुई
रांची। साहिबगंज के दो दिवसीय दौरे पर आये सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को धर्मपुर पतना में लोगों से सीधा संवाद किया।इस दौरान वह जनता की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM धर्मपुर, पतना, साहिबगंज में लोगों से सीधा संवाद करने के साथ उनकी समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया।@HansdakVijay @dc_sahibganj pic.twitter.com/DfjeNv9WQC
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 22, 2022
गांव-गांव तक पहुंची सरकार की योजना
हेमंत सोरेन ने कहा है कि समग्र विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बेहद जरूरी है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान पर सरकार का विशेष जोर है। उन्होंने मंगलवार को साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड स्थित धरमपुर में आम जनता के साथ सीधा संवाद करते हुए कहा कि गांव में रहने वाले किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों समेत सभी वर्ग और सबके के हितों को ध्यान में रखकर कार्य योजनाएं बनाई जा रही है। इसमें आम जनता की भावनाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। ताकि, उन्हें उनका वाजिब हक और अधिकार मिल सके। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण झारखंड में विकास की गति थोड़ी धीमी तो हुई, लेकिन सरकार विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए सरकार की पहुंच पंचायत- पंचायत और गांव-गांव तक हुई है, जिससे कई जिलों में भारी बदलाव आया है। लोगों की समस्याएं काफी हद तक दूर हुई है।
ग्रामीणों के समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनायी गयी है योजनाएं
सीएम ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जो भी समस्याएं निकल कर सामने आ रही थी उन पर विशेष ध्यान दिया गया। लोगों की समस्याएं दूर हुई। उन्होंने कहा कि झारखंड का अधिकतर हिस्सा गांव से जुड़ा हुआ है। इस कारण अधिकतर योजनाएं गांव और ग्रामीणों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए बनायी गयी है।
घर-परिवार को खुशहाल रखने पर जोर
सीएम ने कहा कि पेंशन से संबंधित योजनाएं, विधवा महिला और दिव्यांग एकल महिलाओं के लिए बनायी गयी योजनाएं, धोती साड़ी योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए घर-परिवार को खुशहाल रखने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य योजनाओं पर जमीनी स्तर पर कार्य चल रहा है एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि आपके लिए बनायी गयी योजनाओं का अवश्य लाभ लें।सीएम ने ही कहा कि आगे भी सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा, ताकि ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होकर इसके समाधान का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान राजमहल एमपी विजयहांसदा, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, डीसी, एसपी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
योजनाओं से जुड़े और परिवार एवं राज्य को मजबूत करने में सहयोग करें
सीएम ने लोगों से कहा कि आप सरकार की व्यवस्था का अंग बने। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। इसके माध्यम से स्वावलंबी बने और परिवार तथा राज्य को मजबूती प्रदान करने में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जा रहा है। योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम तेजी से हो रहा है। आप लोगों से उम्मीद है कि इन योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो, इसमें सहयोग करें।
लाभुकों को प्रधानी पट्टा सौंपा
सीएम ने इस मौके पर लाभुकों को प्रधानी पट्टा प्रदान किया । वहीं, स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में सांसद श्री विजय हांसदा और जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।