साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की सुसाइड मामला: सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से CBI पूछताछ
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की सुसाइड मामले में सीबीआइ ने झारखंड CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआइ टीम ने गुरुवार को साहिबगंज स्थित कैंप ऑफिस में पंकज मिश्रा को बुलाकर पूछताछ की।
साहिबगंज। साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की सुसाइड मामले में सीबीआइ ने झारखंड CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआइ टीम ने गुरुवार को साहिबगंज स्थित कैंप ऑफिस में पंकज मिश्रा को बुलाकर पूछताछ की।
झारखंड: ATS को बड़ी सफलता, BSF कांस्टेबल समेत पांच अरेस्ट, नौ हजार कारतूस व 14 पिस्टल बरामद
सीबीआइ की ओर से 11 बजे मिश्रा को हाजिर होने के लिए कहा गया था। लेकिन वह सुबह नौ बजे ही पहुंच गये। पंकज से सीबीआइ ने 12 बजे तक पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद सीबीआइ ने मिश्रा को जाने दिया। इस मामले में सीबीआइ ने कुछ भी कहने से इन्कार किया। हालांकि पंकज ने कहा कि तथ्यपूर्ण बात हुई है। जब भी पूछताछ के लिए सीबीआइ बुलायेगी उपस्थित हो जाऊंगा। पूछताछ के बाद मिश्र ने बताया कि रूपा तिर्की सुसाइड केस का खुलासा होना चाहिए। वह सीबीआइ को हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं।
रूपा की मां का पंकज पर गंभीर आरोप
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की द्वारा सुसाइड किये जाने के बाद यह मामला शुरू से हाइ प्रोफाइल राजनीतिक रूप लेता रहा है। रूपा की मां ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और दो बैचमेट महिला एशआइ पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित कंपलेन लिया था। इस आरोप पर सीबीआइ ने मिश्रा को बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ के लिए एक दिन पहले 24 नवंबर को सीबीआइ ने नोटिस भेजा था।
जेल में बंद बैचमेट शिव कुमार कनौजिया से पूछताछ
सीबीआइ ने बुधवार को बैचमेट और रूपा को हत्या के लिए उकसाने के आरोप में साहिबगंज मंडल कारा में बंद शिव कुमार कनौजिया से लगभग साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। इस दौरान जेल के किसी भी कर्मी को वहां जाने की अनुमति नहीं थी। पूछताछ में शिव ने अपने को बेगुनाह बताते हुए कई अहम जानकारी सीबीआइ को दी। सीबीआइ ने पूछताछ के लिए मंगलवार को ही कोर्ट से अनुमति ली थी।सोर्सेज के अनुसार सीबीआइ ने शिव से रूपा तिर्की से परिचय कब और कैसे हुआ, कब-कब मुलाकात हुई, रूपा ने काम के दौरान कभी किसी दबाव की चर्चा की, रूपा की मौत की खबर कब और किससे मिली जैसे सवाल पूछे। वायरल आडियो के संबंध में भी पूछताछ की। कनौजिया ने स्वीकार किया कि रूपा से वह प्रेम करता था। रूपा भी उससे प्रेम करती थी। दोनों शादी करना चाहते थे।
सरकारी क्वार्टर में तीन मई को फंदे से झूलते मिली थी रूपा
2018 बैच के सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की बॉडी पुलिस लाइन स्थित उनके क्वार्टर में तीन मई की रात फंदे से लटका मिला था। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया था। बाद में राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार के बयान पर उस केस को मर्डर के लिए उकसाने की धाराओं में परिवर्तित किया गया। जांच के लिए गठित एसआइटी ने आठ मई को शिव को पूछताछ के लिए बुलाया था। एसआइटी के प्रमुख तत्कालीन डीएसपी संजय कुमार के समक्ष उसका बयान कलमबंद हुआ था। पूछताछ के बाद शिव को नौ मई को ज्यूडिशियल में भेज दिया गया था। बाद में कांड की जांच साहिबगंज इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी को सौंपी गई। उन्होंने तीन जून को ही यहां कोर्ट में कनौजिया के विरुद्ध चार्जशीट समर्पित कर दिया था। मामले का ट्रायल चल रहा है। इसी बीच कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ ने जांच शुरू कर दी।
रूपा की मां ने पंकज मिश्रा व दो बैचमेट पर लगाये हैं गंभीर आरोप
रूपा तिर्की की मां पद्यमावती उराईन ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत तीन लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत की थी। मनीषा कुमारी व ज्योत्सना महतो पर प्रताडऩा का आरोप लगाया। कहा था कि दोनों उसे जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा के पास ले गई थी। रूपा तिर्की की मां ने तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की थी। हालांकि, उस आवेदन पर एफआइआर दर्ज नहीं की गई। इस आरोप पर सीबीआइ ने पंकज मिश्रा से पूछताछ की।हालांकि पुलिस का कहना था कि सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनाैजिया और तिर्की के बीच प्रेम संबंध था। दोनों के बीच विवाद हुआ। अवसाद में तिर्की ने सुसाइड कर ली। लेकिन परिजन और विरोधी दलों के नेता इसे मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में रांची हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने का आदेश दिया है। सीबीआइ मामले की जांच कर रही है। पंकज मिश्रा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि के साथ-साथ झामुमो के केंद्रीय सचिव हैं। हेमंत सोरेन साहिबगंज के बरहड़वा विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं। सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा हैं।सीएम की अनुपस्थिति में उनका सारा काम पंकज ही देखते हैं।