साहिबगंज: सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की मौत मामला: मिर्जाचौकी थाना प्रभारी से सीबीआइ ने की पूछताछ
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत की जांच कर रही सीबीआइ ने बुधवार को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद से पूछताछ की। सीबीआि टीम महिला होमगार्ड हसीना खातून व शोभा कुमारी से भी पूछताछ की।
साहिबगंज। साहिबगंज महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत की जांच कर रही सीबीआइ ने बुधवार को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद से पूछताछ की। सीबीआि टीम महिला होमगार्ड हसीना खातून व शोभा कुमारी से भी पूछताछ की।
बोकारो: कोविशिल्ड का डोज पड़ते ही खड़ा हो गया चार साल से बेड पर पड़ा यह दुलारचंद मुंडा, जुबान भी लौट आयी
सीबीआइ की ओर से उक्त तीनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था। दोपहर बाद इन तीनों से पूछताछ हुई।सीबीआइ इंस्पेक्टर जीके अंशु ने एसआइ अशोक प्रसाद से लगभग एक घंटा 40 मिनट तक पूछताछ की। बताया जाता है कि सीबीआइ इंस्पेक्टर ने उनसे झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा मर्डर केस के बारे में जानकारी ली। धनंजय मिश्रा की मर्डर कर पिछले साल मार्च में एक क्रशर के पास दफना दिया गया था।
धनंजय मिश्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की थी। इस मामले में अरेस्ट किये गये एक आरोपित की निशानदेही पर पुलिस मे बॉडी को मिट्टी खोदकर निकला था। यह मामला मिर्जाचौकी पुलिस में दर्ज है। इस मामले में पुलिस लगभग आधा दर्जन लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। सोर्सेज का कहना है कि सीबीआइ इंस्पेक्टर ने इस मामले में पंकज मिश्रा की ओर से किसी प्रकार का दवाब दिया गया था या नहीं यह जानने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, सब इंस्पेक्टर ने किसी प्रकार के दवाब से साफ इन्कार कर दिया।
सोर्सेज का कहना है कि कि सीबीआइ साहिबगंज महिला पुलिस स्टेशन में पोस्टेड कुछ अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की तैयारी में है। इससे पूर्व भी सीबीआइ एक बार मिर्जाचौकी पुलिस स्टेशन में वहां रूपा तिर्की की बैचमेट सुमित्रा कच्छप से पूछताछ की थी। सुमित्रा कच्छप वर्तमान में महिला थाना प्रभारी है। महिला होमगार्ड हसीना खातून व शोभा कुमारी की लंबे समय तक ग्रीन होटल के पास ट्रैफिक ड्यूटी थी।