साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड केस में मोबाइल कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, SI एसके कनौजिया संदेह के घेरे में
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड मामले की जांच में पुलिस को बड़ा ब्रेक मिला है। रूपा की मोबाइल कॉल डिटेल से यह बात सामने आई है कि उसने सुसाइड करने से पहले लास्ट कॉल सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया को फोन किया था। रूपा और कनौजिया बेच मेट थे। कनौजिया अभी चाईबासा में पोस्टेड है।
- पुलिस कस्टडी में हो रही है पूछताछ
- सुसाइड से पहले कनौजिया से हुई थी रुपा की बात
साहिबगंज। साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड मामले की जांच में पुलिस को बड़ा ब्रेक मिला है। रूपा की मोबाइल कॉल डिटेल से यह बात सामने आई है कि उसने सुसाइड करने से पहले लास्ट कॉल सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया को फोन किया था। रूपा और कनौजिया बेच मेट थे। कनौजिया अभी चाईबासा में पोस्टेड है।
कॉल डिटेल से पता चला है कि कनौजिया व रुपा के बीच दोस्ती थी। मोबाइल पर दोनों के बीच बराबर बातचीत होती थी। पुलिस जांच में अभी यह तो पता नहीं चला पाया है कि अंतिम कॉल में दोनों के बीच क्या बात हुई? पुलिस इस मामले में वायरल ऑडियो के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है। वायरल ऑडियो में कथित रूप से एसके कनौजिया और रूपा के पिता के बीच की बातचीत की बात कही जा रही है। इसमें कनौजिया को रूपा को समझाने के लिए उसके पिता से अनुरोध करते सुना जा रहा है। रूपा द्वारा सुसाइड की धमकी दिए जाने के मद्देनजर उसे समझाने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ऑडियो रूपा द्वारा अंतिम कॉल करने के बाद बाद का है या उससे पहले का। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस चाईबासा से एसआइ एसके कनौजिया को साहिबगंज बुलाकर पूछताछ कर रही है।
डीएसपी ने रूपा की बैच मेट दो एसआइ से की पूछताछ
डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एसआइटी ने रुपा की बैचमैट दो महिला एसआइ मनीषा कुमारी व ज्योत्सना महतो का बयान दर्ज किया। दोनों से घंटों पूछताछ की गई। दोनों ने पुलिस को कुछ नयी जानकारी दी है। इसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। रूपा तिर्की के मोबाइल कॉल डिटेल से यह बात सामने आयी है कि सुसाइड करने से पहले चाईबासा में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया से बातचीत की थी। एसके कनौजिया देवघर जिले के मधुपुर का रहनेवाला है। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया की बात रूपा तिर्की से अक्सर मोबाइल पर होती थी। वे लोग ट्रेनिंग के समय से ही एक दूसरे से संपर्क में थे। अक्सर बात होने की बात एसके कनौजिया ने खुद स्वीकार भी किया है।
सुसाइड के लिए उकसाने के बिंदु पर जांच
अगर रूपा तिर्की ने सुसाइड की थी तो उसे इसके लिए उकसाने वाले कारणों की तरफ पुलिस जांच बढ़ रही है। रूपा के कथित फ्रेंड एसआइ एसके कनोजिया से चाईबासा बुलाकर पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि एक तरह से एसके कनौजिया पुलिस कस्टडी में हैं। इस मामले में यूडी केस दर्ज की गई थी। अब पुलिस मामले गैरइरादतन हत्या की धारा जोड़ने की तैयारी में है। रुपा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग की बात ही गयी है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि सुसाइड के कौन से कारण थे? किसने सुसाइड के लिए रूपा को उकसाया? वैसे अब पुलिस की जांच सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया पर टिकी हुई है। कनौजिया से पूछताछ के बाद पुलिस फाइनल नतीजे पर पर पहुंचेगी।
पोस्टमार्टम में सुसाइड की पुष्टि
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। रूपा की मर्डर नहीं की गई है। इस मामले में दो महिला सब इंस्पेक्टर और पंकज मिश्रा की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। सुसाइड के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
फ्लैश बैक
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की तीन मई की शाम सरकारी आवास में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। मामले में यूडी केस दर्ज है। रूपा की मां व परिजनों ने उसके दो बैचमेट व किसी पंकज मिश्रा पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए एसपी से लिखित कंपलेन की थी। मामले में राजनीतिक तेज हो गयी है। रांची जिले के रातू निवासी रूपा की मौत की सीबीआइ जांच की मांग की जा रही है। सोसल मीडिया पर जस्टिस फॉर रूपा ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी ने रूपा की मौत की सीबीआइ जांच की मांग किया है।