उत्तर प्रदेश: हापुड़ में कोरोना संक्रमण से दूल्हे की मौत, आज जानी थी बारात

हापुड़ जिले के गढ़ नगर की दुर्गा कालोनी निवासी बिजनसमैन विजय के बेटे ऋषभ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। उसकी शादी के लिए आज ही बारात निकलने वाली थी।दुल्हे की मौत से दोनों फैमिली में कोहराम मचा हुआ है।  

उत्तर प्रदेश: हापुड़ में कोरोना संक्रमण से दूल्हे की मौत, आज जानी थी बारात

लखनऊ। हापुड़ जिले के गढ़ नगर की दुर्गा कालोनी निवासी बिजनसमैन विजय के बेटे ऋषभ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। उसकी शादी के लिए आज ही बारात निकलने वाली थी।दुल्हे की मौत से दोनों फैमिली में कोहराम मचा हुआ है।  
ऋृषभ लगभग 10 दिन पहले बीमार हो गया था। बुखार आने के जांच कराई में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद उसको हापुड़ के कोविड हॉस्पीटल में एडमिट करा दिया था। तीन दिन पहले रिकवर होने के बाद डॉक्टर ने उसेघर भेज दिया था। रात को ही घर आने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उसको फिर से हॉस्पीटल ले जाया गया। लेकर पिरजन भागे। हालत गंभीर होने के कारण उसकी आक्सीजन कम हो रही थी। रात को दो बजे उसने इलाजर के दौरान दम तोड़ दिया।

शादी के लिए आज जाती बारात
ऋषभ के भाई गौरव का कहना है कि अप्रैल में रिश्ता हो गया था। आठ मई की शादी थी। अचानक कोरोना के केस बढ़ गए तो ऋषभ ने कहा था कि पापा आठ मई को शादी नहीं करनी। क्योंकि अब शादी में मेरे दोस्त नहीं जा पायेंगे। लेकिन उसको क्या पता था कि आठ मई को तो कोरोना उसको हमेशा के लिए ले जायेगा।