Punauradham Temple: 156 फीट ऊंचा होगा माता सीता का भव्य मंदिर, 882 करोड़ की लागत, तीन वर्ष निर्माण होगा पूरा

बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौराधाम में 156 फीट ऊंचे माता सीता मंदिर का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। अगले तीन वर्षों में मंदिर बनकर पूरी तरह तैयार हो जायेगा।

Punauradham Temple: 156 फीट ऊंचा होगा माता सीता का भव्य मंदिर, 882 करोड़ की लागत, तीन वर्ष निर्माण होगा पूरा
माता सीता मंदिर का प्रस्तावित मॉडल l
  • अयोध्या की तर्ज पर मंदिर का निर्माण 
  • मंदिर कैंपस में होगी में कई आधुनिक सुविधाएं 

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में अयोध्या की तर्ज पर माता सीता के भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण होगा। आठ अगस्त को माता सीता के मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह करेंगे।
यह भी पढ़ें:एमपी ढुलू महतो के अनुशंसा पर धनबाद व बोकारो के आठ बीजेपी लीडर TAC मेंबर बनाये गये
 तीन दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम छह अगस्त बुघवार को शुरु हो गया है। मुख्य कार्यक्रम में शुक्रवार को होगा। पुनौराधाम में व्यापक तैयारी की जा रही है। पुनौराधाम मंदिर कैंपस एवं कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, साधु-संतों के ठहरने को टेंट, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, साज-सज्जा अंतिम चरण में है।
बताया जाता है कि 882.87 करोड़ की लागत से बनने वाले जानकी मंदिर की ऊंचाई 156 फीट होगी, जो अयोध्या में निर्मित भगवान श्री राम के मंदिर से पांच फीट छोटी होगी। इसके निर्माण में 36 माह लगेंगे। इस मंदिर को भी अयोध्या की तर्ज पर बनाया जायेगा।इसमें दिव्य मंदिर के अलावा मंदिर परकोटा का निर्माण, माता जानकी कुंड घाट, यज्ञ मंडप एवं अनुष्ठान मंडप, प्रसाद भोग एवं रसोई घर, वेद पाठशाला एवं पुस्तकालय, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, भंडारा स्थल, पर्यटक सुविधा केंद्र, म्यूजियम, कैफेटेरिया एवं फूड कोर्ट, ऑडिटेरियम, मंदिर प्रवेश द्वार, टेंसाइल छतरी का निर्माण, भजन संध्या स्थल, यात्री डारमेट्री भवन, यात्री अतिथि गृह, जन सुविधाएं, ई-कार्ट स्टेशन, मिथिला हाट तथा मंदिर रोड पाथवे एवं पार्किंग निर्माण कराया जायेगा।
बिहार सरकार की योजना है कि पुनौराधाम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि आठ अगस्त केवल एक तिथि नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव, संस्कृति और नारी शक्ति की प्रतिष्ठा का महापर्व साबित होगा।