MP ढुल्लू महतो ने अपनी धर्मपत्नी के साथ PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग
बीजेपी सांसद ढुलू महतो ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग की। एमपी की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने पीएम को चिटाही धाम की पावन राखी भेंट की। पीएम ने एमपी को धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण कराने काआश्वासन दिया।

- सावित्री देवी ने पीएम को चिटाही धाम की राखी भेंट की
- जनता की भावनाओं और ज़रूरतों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा
- पीएम ने विषय को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया
नई दिल्ली। बीजेपी के धनबाद एमपी ढुलू महतो ने अपनी वाइफ सावित्री देवी के साथ गुरुवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एमपी ने पीएम से धनबाद में एयरपोर्ट की स्थापना की मांग की। वहीं सावित्री देवी ने चिटाही धाम की पावन राखी पीएम को भेंट की।
यह भी पढ़ें:New Delhi: झारखंड में बने नया रेलवे जोन, रेल मंत्री से मिले धनबाद एमपी ढुलू महतो, रखी बड़ी मांग
एमपी व पीएम यह मुलाकात न सिर्फ भावनात्मक थी बल्कि धनबाद के विकास की दिशा में एक अहम कदम भी मानी जा रही है। पीएम मोदी ने भी एमपी इस स्नेह और आग्रह का विनम्रतापूर्वक स्वागत किया। धनबादवासियों की एक बड़ी मांग एयरपोर्ट निर्माण पर एमपी ने पीएम को विस्तार पूर्वक बताया। एमपी ढुलू महतो ने पीएम मोदी बताया कि धनबाद को एयर कनेक्टिविटी की सख्त ज़रूरत है, जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके।धनबाद में एयरपोर्ट केवल की मांग कोयलांचल की जनता की वर्षों पुरानी आकांक्षा है। आपके नेतृत्व में अब समय है इसे साकार करने का। एयरपोर्ट का निर्माण धनबाद के विकास को नई उड़ान देगा और देश-दुनिया से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा। पीएम ने एमपी को भरोसा दिलाया कि जनता की मांग पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।
पीएम को सौंपे गये स्मार पत्र में एमपी ने कहा है कि आप भली-भांति जानते हैं कि धनबाद को भारत की कोयला राजधानी कहा जाता है। धनबाद को तीन दशक पहले, 1980 से 1987 के बीच, एक सक्रिय हवाई अड्डा मिला था, जो पटना, कोलकाता और रांची जैसे शहरों के लिए आवश्यक हवाई संपर्क प्रदान करता था। जब अब प्रमुख शहर हवाई सेवाओं के संकट का सामना कर रहे थे, धनबाद को यह सेवा प्राप्त थी। हालांकि, 1988 में हवाई सेवाएं बंद कर दी गईं और इस फैसले के कारण को स्पष्ट नहीं किया गया है, जिससे धनबाद वासियों को निराशा हुई है। एमपी ने पीएम को सौंपे पत्र में कहा है कि धनबाद वासियों के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति रही है कि उनके पास एक सक्रिय हवाई अड्डा नहीं है। जबकि धनबाद ने शिक्षा, रोजगार, और राजस्व योगदान के मामले में हमेशा बढ़त बनाये रखी है।
धनबाद में हैं IIT ISM, CIMFR, BIT, DVC, BCCL, DGMS, SNMMCH, BBMKU संस्थान
एमपी ने स्मार पत्र में लिखा है कि धनबाद में IIT ISM, CIMFR, BIT, DVC, BCCL,ECL, DGMS, SAIL कोलियरी डिवीजन व HURL आदि केंद्रीय संस्थान हैं। स्टेट गवर्नमेंट के SNMMCH, BBMKU एसएसएलएनटी विमेंस कॉलेज (पूर्वी भारत का सबसे पुराना महिला कॉलेज, 1956 में स्थापित), राजा शिव प्रसाद कॉलेज (1949 में स्थापित) हैं। एमपी ने धनबाद के औद्योगिक, शैक्षणिक और पर्यटन महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल मिलकर इस क्षेत्र को न केवल एक प्रमुख पर्यटक स्थल, बल्कि एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र भी बनाते हैं। मैथन डैम, पंचेत डैम व तोपचांची झील झारखंड के प्रमुख और आकर्षक पर्यटन स्थलों में शामिल हैं। इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता और शांति पर्यटकों को आकर्षित करती है। ये स्थल जल विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सुरम्य दृश्य और शांतिपूर्ण वातावरण के कारण भी पर्यटकों को अद्भुत अनुभव प्रदान करते हैं।
कल्याणेश्वरी मंदिर, लिलोरी मंदिर, रामराज मंदिर, और शक्ति मंदिर है बड़ा धार्मिक
धनबाद जिले में मैथन व चासनाला में कल्याणेश्वरी मंदिर, लिलोरी मंदिर, कतरास, रामराज मंदिर, चिटाहीधाम और शक्ति मंदिर, धनबाद धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल हैं। इन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। जहां लोग अपनी आस्था से पूजा करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसके अतिरिक्त, बड़ी संख्या में जैन तीर्थयात्री जो पवित्र पारसनाथ मंदिर आते हैं, "मोदी सरकार के दृष्टिकोण के अंतर्गत 'उड़े देश का आम नागरिक' धनबादवासियों का सपना भी शीघ्र साकार हो।
एमपी ढुलू महतो ने पीएम को बताया है कि मैने संसद में धनबाद एयरपोर्ट के संचालन और विस्तार का मुद्दा उठाया था। संसद के हस्तक्षेप और निर्देश के बाद, राज्य सरकार ने धनबाद एयरपोर्ट के आसपास भूमि की कमी के कारण विस्तार के लिए असमर्थता जतायी। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि नये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना पर विचार करें, जो न केवल जैन तीर्थयात्रियों की सेवा करेगा, बल्कि धनबाद के प्रमुख संस्थानों और निवासियों के लिए भी सहायक होगा।
तोपचांची के सतकीरा गांव में एयरपोर्ट के लिए पर्याप्त भूमि
एमपी ने पीएम को बताया कि मुझे चेंबर ऑफ कॉमर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जैन तीर्थयात्रियों से जानकारी मिली है, जिन्होंने धनबाद जिले के तोपचांची तहसील के गांव सतकीरा को प्रस्तावित किया है। सतकीरा में एयरपोर्ट की स्थापना के लिए भूमि की प्रचुरता, सड़क संपर्क और आवश्यक संसाधन मौजूद हैं।आपका पहल मौजूदा एयरपोर्ट के संचालन के लिए प्रभाव डाल सकता है। धनबाद एयरपोर्ट को पुनर्जीवित करना निवासियों के लिए संपर्क को बढ़ायेगा, क्षेत्रीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा। स्थानीय व्यवसायों के लिए अधिक अवसर पैदा करेगा। यह 'उड़े देश का आम नागरिक' दृष्टिकोण का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करेगा।
'उड़े देश का आम नागरिक' दृष्टिकोण का हिस्सा बनने का अवसर करेगा प्रदान
ढुल्लू ने पीएम से कहा कि यह निराशाजनक है कि अक्टूबर 2008 में एक नया यात्री प्रतीक्षालय उद्घाटित किया गया था, लेकिन हवाई सेवाओं को बहाल करने के प्रयासों के बावजूद तब से इस क्षेत्र में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। इसका विकास स्थानीय निवासियों के संपर्क को प्रभावित करता रहा है और साथ ही स्थानीय व्यवसायऔर क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। यह मेरी समझ है कि जुलाई 2011 में राज्य के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत एयरपोर्ट के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये थे। हालांकि, इस दिशा में न्यूनतम प्रगति हुई है और जनता या हितधारकों के लिए कोई महत्वपूर्ण अपडेट उपलब्ध नहीं है।
एमपी ने कहा है कि संपूर्ण धनबाद वासियों की ओर से, मैं आपके निर्देशों के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। यदि आप मौजूदा एयरपोर्ट को संचालित करने और धनबाद जिले के तोपचांची तहसील के सतकीरा गांव में नये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध है, के लिए निर्देश जारी करने की कृपा करें।