सरायकेला: नीमडीह में भोक्ता मेला का बंद कराने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, थानेदार समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी
सरायकेला जिले के नीमडीह पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त बामनी गांव में भोक्ता मेला बंद कराने शुक्रवार को पहुंचे बीडीओ और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की।
सरायकेला। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्टेट में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी लॉकडाउन लागाया गया है। सरायकेला जिले के नीमडीह पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त बामनी गांव में भोक्ता मेला का आयोजन किया गया था। मेला बंद कराने शुक्रवार को पहुंचे बीडीओ और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। इससे संबंधित वीडीओ वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। ईंट-पत्थर बरसाया। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर पुलिस वाले जान बचाकर भागे। ग्रामीणों के हमले में नीमडीह थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये है। सभी का लोकल स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है।
बामनी गांव में भोक्ता मेला में भारी भीड़ जुटी हुई थी। लोकल पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस टीम नीमडीह बीडीओ के गांव में पहुंची। मेले में भारी भीड़ व कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर जुटी भीड़ को देख पुलिस ने तत्काल मेले को बंद करने का निर्देश दिया।
मेला बंद कराने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों और धक्का-मुक्की होने लगी। लाठी- डंडे और पत्थरबाजी होने लगी। ग्रामीणों ने बीडीओ और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।ग्रामीणों को भारी पड़ता देख पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंची। पुलिस ने आयोदक समेत कई लोगों को कस्टडी में लिया है। मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है। पुलिस के भय से बड़ी संख्या में पुरुष भाग गये हैं।