सीतामढ़ी: कृष्णा स्वीट्स में फायरिंग, क्रिमिनलों ने सस्पेंड Si व दूसरे प्रत्यक्षदर्शी पर भी चलाई गोली
सीतामढ़ी में क्रिमिनलों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रही है। क्रिमिनलों ने बुधवार की शाम टाउन में मेहसौल चौक के बगल स्थित चर्चित कृष्णा स्वीट्स में फायरिंग कर दहशत फैला दी।
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में क्रिमिनलों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रही है। क्रिमिनलों ने बुधवार की शाम टाउन में मेहसौल चौक के बगल स्थित चर्चित कृष्णा स्वीट्स में फायरिंग कर दहशत फैला दी।
बिहार: IAS अफसर केके पाठक को शराबबंदी की कमान.मद्य निषेध, उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव की जवाबदेही
आर्म्स से लैश क्रिमिनसलों ने खचाखच भीड़ वाले इस चौक पर फायरिंग के साथ ही बगल के मदनी मुसाफिर खाना गली से भागते हुए मेहसौल ओपी के पूर्व प्रभारी मोसिर अली पर भी कथित तौर पर फायरिंग की। एक अन्य प्रत्शक्षदर्शी टेलर मास्टर मो.कैफ को भी निशाना बनाकर गोली चलायी। हालांकि, गोलियां किच कर गई जिससे वे लोग बाल-बाल बच गये। दुकान पर क्रिमिनलों ने क्यों फायरिंग इसका पता नहीं पाया है। घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ रामा कांत उपाध्याय, नगर थानाध्यक्ष विकास राय, एससी-एसटी थानाध्यक्ष नवल किशोर पासवान, मेहसौल ओपी प्रभारी जितेंद्र कुामर सुमन समेत बड़ी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस चौक के आसपस के साथ-साथ दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाली है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस क्रिमिनलों की पहचान में जुटी है।
आर्म्स लहराते हुए भागे क्रिमिनल
बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन बदमाश आये थे। फायरिंग के बाद दोलोग पैदल ही पतली गली पकड़ कर भागे। जबकि बाइक सवार शख्स सफेद अपाची से भागा। वह चेक शर्ट के साथ टोपी लगाए हुए था। यह दुकान अभय सिंह नामक शख्स की है। सीतामढ़ी टाउन के मेहसौल चौक, लोहापट्टी व डुमरा रोड शांतिनगर में इसी नाम से तीन दुकानें हैं। इनमें दो दुकानें वर्षो से है। अभय सिंह ने भी यह नहीं बताया कि क्या उन्हें किसी प्रकार की धमकी वगैरह मिली थी या सिर्फ दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की गयी है। सोर्सेंज का कहना है कि तीन युवकों में से एक की पहचान तुसार नामक युवक के रुप में हुई है। यह वहीं तुषार है जिसने आदर्श नगर मोहल्ले में बीते दिनों एक बथर्ड पार्टी में फायरिंग में आरोपित रहा है।
सीतामढ़ी टाउन के सबसे व्यस्ततम मेहसौल ओपी क्षेत्र में सरेशाम गोलीबारी से आम लोग दहशत में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेहसौल चौक से सटे कृष्णा स्वीट्स दुकान पर तीन बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। काउंटर पर कोई कर्मी मौजूद नहीं था जिससे गोली काउंटर को भेदती हुई आर-पार हो गई। दो गोलियां चलाने के बाद तीनों बदमाश मदनी मुसाफिरखाना गली होकर पैदल ही भाग निकले।