नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत पर एक्टर पर सोनू सूद हुए भावुक, ट्वीट किया- सिर्फ मेरा नहीं, पूरे देश का दिल टूटा
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद नेशनल शूटर धनबाद की कोनिका लायक की मौत पर बेहद दुखी हैं। सोनू सूद ने ट्वीट कर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिका है कि आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है।
धनबाद। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद नेशनल शूटर धनबाद की कोनिका लायक की मौत पर बेहद दुखी हैं। सोनू सूद ने ट्वीट कर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिका है कि आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है।
सोनू ने ट्वीट में लिखा है कि इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया। मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे।
सोनू सूद ने कहा था देश के लिए मेडल लाना
रायफल शूटिंग के नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोनिका लायक के पास राइफल खरीदने के पैसे नहीं थे। सिर्फ कोनिका ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। उस समय अभिनेता सोनू सूद ने दो लाख 70 हजार रुपये में राइफल खरीदकर कोनिका के घर भेजी थी। सोनू ने इसी वर्ष 10 मार्च को कोनिका को राइफल देने का वादा किया। 24 मार्च को जर्मन राइफल घर भिजवा दी। सोनू ने वीडियो कॉल पर कनिका से बात भी की थी। कोनिका ने वादा किया था कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देगी। सोनू ने कहा था- तुम देश के लिए मेडल लाना, तब मेरा भी सपना पूरा होगा। राइफल मिलने के बाद अगस्त से वह कोलकाता में ट्रेनिंग ले रही थीं। अब वह इंटरनेशनल पर अपनी प्रतिभा दिखाने की तैयारी कर रही थीं।
उल्लेखनीय है कि कोनिका कोलकाता के पूर्व नेशनल खिलाड़ी जयदीप से ट्रेनिंग ले रही थी। एक दिन पहले ही कोलकाता के हॉस्टल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। धनसार इलाके के अनुग्रह नगर की रहने वाली कोनिका कोलकाता के उत्तरपाड़ा कोचिंग कैंप से ट्रेनिंग ले रही थी। कोलकाता में ही उसका दाह संस्कार किया जा रहा है।