सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: कोर्ट ने शॉविक व सैमुअल को नौ सितंबर तक NCB कस्टडी में भेजा
कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। अब सुशांत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ रेड और लंबी पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को अरेस्ट कर लिया था
मुंबई। कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। अब सुशांत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ रेड और लंबी पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को अरेस्ट कर लिया था। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर लंबी पूछताछ और गुत्थी सुलझाने के लिए कस्टडी की मांग की। कोर्ट ने दोनों को जांच एजेंसी के कस्टडी में भेज दिया।
संदीप सिंह और मिस्ट्री गर्ल से CBI पूछताछ !
डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई शनिवार को कई लोगों से पूछताछ कर रही है। सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ की गयी है। वहीं सीबीआई के सवालों का जवाब देने के बाद बाहर निकलीं सुशांत की दोस्त स्मिता पारीख ने कहा है कि अंदर संदीप सिंह से भी पूछताछ हो रही है। अंदर संदीप सिंह और उस मिस्ट्री गर्ल से भी पूछताछ हो रही है, जो सुशांत के घर पर नजर आई थीं।उल्लेखनीय है कि 14 जून को सुशांत के घर पर पुलिस और एंबुलेंस के बीच एक लड़की नजर आई थी। शुरुआत में इनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन बाद में शाबानी दांडेकर ने खुलासा किया था कि वह मिसट्री गर्ल सुशांत की पीआर पर्सन और असिस्टेंट राधिका निहलानी है।
रविवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी NCB
एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से रविवार को पूछताछ करेगी। ड्रग चैट से लेकर एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती का नाम आया है। ऐसे में संभव है कि रविवार को पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती की भी अरेस्ट हो।
सुशांत के घर से सबूत जुटाकर वापस लौटी सीबीआई
सीबीआई और एम्स फॉरेंसिक की टीम सुशांत के घर से लौट गई है। यह टीम सुशांत की बहन मीतू सिंह के साथ घर पर पहुंची थीं। इस दौरान सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, केशव भी मौजूद थे। सभी को आमने-सामने बिठाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। मीतू सिंह भी सुशांत की मौत के बाद उनके घर पहुंची थी, इसलिए मीतू से भी पूछा गया कि उन्हें सुशांत लाश को कहां कैसे देखा था? जिस कपड़े से वह लटके थे वह कपड़ा कहां था और कैसे पड़ा हुआ था? यह और ऐसे सवाल के जरिए सीबीआई और फॉरेंसिक टीम ने मीतू के बयान को सिद्धार्थ, नीरज और केशव के बयान से मैच किया। मामले में आज सीबीआइ जांच का 16वां दिन है।