सुशांत सिंह राजपूत मौत केस: रिया का ड्रग्स कनेक्शन, नारकोटिक्स ब्यूरो ने दर्ज किया मामला, पिठानी से फिर पूछताछ, CBI के रडार पर संदीप सिंह
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौतके मामले में चल रही जांच में अब ड्रग्स का एंगल सामने आया है। इसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती, अन्य के खिलाफ प्रतिबंधित ड्रग की कथित लेनदेन की जांच के सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज किया है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौतके मामले में चल रही जांच में अब ड्रग्स का एंगल सामने आया है। इसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती, अन्य के खिलाफ प्रतिबंधित ड्रग की कथित लेनदेन की जांच के सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज किया है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच कर रही है। सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर जांच में तेजी लायी है। जांच के दौरान ईडी ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों संबंधी रिया चक्रवर्ती के कथित संपर्कों के बारे में सीबीआई तथा मादक एनसीबी को कुछ साक्ष्य साझा किये हैं। हालांकि, रिया के वकील ने इस तरह के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है।
रिया की चैट से ड्रग्स का ऐंगल सामने आया
रिया की चैट से ड्रग्स का ऐंगल सामने आया है। इसके अलावा सुशांत के कथित दोस्त संदीप सिंह के कॉल डीटेल्स से भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।सुशांत सिंह राजपूत केस: एक्टर की मौत से पहले रिया ने इस शख्स से लंबी बातचीत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने 14-15 जून को टैलेंट मैनेजर जया साहा के संपर्क में थी। दोनों ने कई बार फोन पर बात की थी।टाइम्स नाउ के अनुसार कॉल डिटेल से पता चला है कि रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के दिन जया को दो बार फोन, जबकि दूसरे दिन पांच बार कॉल किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी।कॉल डिटेल्स इस तथ्य को उजागर करते हैं कि रिया चक्रवर्ती और जया साहा एक-दूसरे से परिचित थीं और संपर्क में भी थीं। मामले में कथित ड्रग एंगल सामने आने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जया को तलब करने की बात कही गई।
रिया चक्रवर्ती को व्हाट्सऐप पर कहा गया- चाय या काफी में चार बूंद डालो, फिर देखो असर
जया साहा को जांच में शामिल होने के लिए इसलिए कहा गया है क्योंकि रिया की व्हाट्सएप चैट जिसे ईडी ने एक्सेस किया, में उनका नाम क्रॉप किया और 'हार्ड ड्रग्स' और 'एमडीएमए' के बारे में बातचीत की। ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी मामले की जानकारी दी है।
रिया और जया साहा के बीच बातचीत
यह चैट 25 नवंबर 2019 की है। रिया चक्रवर्ती से जया कहती हैं, 'चाय, कॉफी या पानी में चार बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको। हालांकि, रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने इस दावे को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि रिया ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं।
मुंबई पुलिस के अफसर से पूछताछ
मुंबई पुलिस के दो अफसर बुधवार शाम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे। इसी गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम सुबह से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दो अफसरों को मंगलवार को समन भेजा था। इसके बाद दो अफसर सीबीआई पूछताछ में हिस्सा लेने पहुंचे।
सिद्धार्थ पिठानी से फिर पूछताछ
सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए लगातार पांचवें दिन बुलाया है।सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी से बुधवार (26 अगस्त) को लगातार छठे दिन पूछताछ की। पिठनी से सांताक्रूज में कलिना स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ चली। अभी तक की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई ने 13 जून और 14 जून की पूरी कहानी पूछी है। सुशांत के घर पर क्राइम सीन भी दो बार रीक्रिएट किया गया, जहां सिद्धार्थ के साथ ही कुक नीरज भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स बताते हैं कि सिद्धार्थ अपने बयान पर स्थिर नहीं हैं। पूछताछ में वह एक ही घटना पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। इसके अलावा उनके बयान कुक नीरज और हाउस हेल्प केशव से भी मैच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सीबीआई का शक गहरा रहा है।
बिल्डिंग के वॉचमैन और कुक नीरज से पूछताछ
सीबीआइ बुधवार कोसुशांत के कुक नीरज को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया। यह छठी बार है, जब नीरज सवालों का जवाब देने डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। उनके साथ ही सुशांत की बिल्डिंग माउंट ब्लैंक के वॉचमैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था वॉचमैन को पहली बार सीबीआई ने तलब किया है। वॉचमैन ने इस बात की ली गयी कि 13 जून से 14 जून के बीच सुशांत के घर कौन-कौन आया था। साथ ही सिद्धार्थ पिठानी के उस दावे का भी पता चलेगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने गार्ड को फोन कर कहा था कि चाबी वाले को बुला दो।
कूपर हॉस्पीटल पहुंची CBI टीम
सीबीआई की एक टीम बुधवार को फिर से कूपर हॉस्पीटल पहुंच सुशांत की अटॉप्सी करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की। सुशांत की अटॉप्सी रिपोर्ट में कई खामियां पाई गई हैं।
संदीप सिंह पर कसेगा शिकंजा
खुद को सुशांत का दोस्त कहने वाले संदीप सिंह की कॉल डीटेल्स से पता चला है कि वह वर्ष 2019 की सितंबर से सुशांत के संपर्क में ही नहीं थे। कहा जा रहा है कि सीबीआई अपनी जांच की दिशा को और लोगों की तरफ भी शिफ्ट कर सकती है। जानें, अब तक के सभी बड़े अपडेट्स:
संदीप सिंह से पूछताछ कर सकती है सीबीआई
खुद को सुशांत का दोस्त कहने वाले संदीप सिंह की कॉल डीटेल्स से पता चला है कि वह सुशांत की मौत के दो दिन बाद भी ऐम्बुलेंस ड्राइवर के संपर्क में थे। इसके अलावा कथित तौर पर उनके दुबई कनेक्शन की बातें सामने आई हैं। संदीप सिंह सुशांत से पिछले 10 महीने से संपर्क में नहीं थे । ऐसे में एकदम से उनका सामने आना चौंकाने वाला है। माना जा रहा है कि सीबीआई पूछताछ के लिए संदीप सिंह को समन भेज सकती है।
कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि सुशांत के टच में नहीं थे संदीप
सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। उनके निधन के फौरन बाद टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर एक शख्स सबसे ज्यादा दिखनेवाले का नाम संदीप सिंह। संदीप ने दावा किया कि वह सुशांत के सबसे पक्के दोस्तों में से हैं। संदीप इसके बाद सुशांत के घर से लेकर कूपर हॉस्पीटल और मुर्दाघर तक हर जगह नजर आये। लेकिन अब यही संदीप सिंह शक के घेरे में आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सुशांत संग उनकी दोस्ती में कितनी सच्चाई है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। संदीप सिंह अब सीबीआई की रडार पर हैं।
15 जून को पुलिस अफसर से दो बार की बात
टाइम्स नाऊ को संदीप की CDR यानी कॉल डिटेल्स रिपोर्ट लगी है। इसमें खुलासा हुआ है कि संदीप ने सुशांत की मौत के अगले दिन 15 जून को मुंबई पुलिस के अफसर से दो बार बात की। यह वही अफसर हैं, जिन्हें सुशांत के मौत की जांच सौंपी गई थी। सीबीआई अपनी पूछताछ में संदीप और मुंबई पुलिस के बीच हुई इस बातचीत को खंगालेगी कि आखिर संदीप ने ये फोन कॉल क्यों किए थे?
10 महीने से सुशांत के टच में नहीं थे संदीप
संदीप की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि सुशांत और संदीप के बीच लास्ट 10 महीने से कोई बात ही नहीं हुई थी। सुशांत और संदीप में लास्ट बात एक सितंबर 2019 को हुई थी। जबकि सुशांत की मौत के बाद यही संदीप सिंह सबकुछ में सबसे आगे नजर आये। संदीप का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह सुशांत लाश ले जाते एंबुलेंस और पुलिस वालों को थम्सअप दिखा रहे थे।ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि यह संदीप सिंह कौन है? और अब ये अचानक क्यों सामने आ गए हैं? बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने दावा किया है कि संदीप सिंह का दुबई से कोई न कोई कनेक्शन है। स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि संदीप सिंह एक सस्पेक्ट है और उससे यह पूछा जाना चाहिए कि वह कितनी बार दुबई गया और क्यों?
'मुर्दाघर के बाद पुलिस से दुबई की बात कर रहा था संदीप
पिछले दिनों मुंबई करनी सेना के लीडर सुरजीत सिंह राठौड़ ने भी अपने बयान में कहा कि 15 तारीख को वह जब कूपर हॉस्पीटल पहुंचे तो वहां संदीप सिंह मौजूद थे। सुरजीत का कहना है कि उन्होंने संदीप और पुलिस वालों को दुबई के बारे में बात करते हुए सुना था। यही नहीं, सुरजीत को देखकर संदीप वहां घबरा गये थे।
संदीप ने 16 जून को एंबुलेंस ड्राइवर को क्यों किया फोन?
संदीप सिंह की कॉल डीटेल से यह भी पता चला है कि वह सुशांत की बॉडी ले जाने वाली ऐम्बुलेंस के ड्राइवर अक्षय बंडगार के भी संपर्क में थे। संदीप ने अक्षय को पहला कॉल 14 जून को सुशांत के निधन वाले दिन किया था। उनका अगला कॉल 16 जून को सुशांत के निधन के दो दिन बाद किया गया है। अब सवाल यह है कि 15 जून को सुशांत के अंतिम संस्कार के बाद भी 16 जून को संदीप सिंह ने ऐम्बुलेंस ड्राइवर को कॉल क्यों किया था।
सुशांत की फैमिली नहीं जानती कौन है संदीप
सुशांत की फैमिली पहले ही यह कह चुकी है कि वह किसी संदीप सिंह को नहीं जानते। सुशांत ने कभी उनसे अपने इस दोस्त के बारे में जिक्र नहीं किया था।
टीवी चैनलों पर बदले बयान
संदीप सिंह पर पहली बार शोर तब मचा जब उन्होंने टीवी चैनलों को दिए इंटरव्यू में कई तरह के बयान दिए। उनके बार-बार बदलते बयान के कारण सोशल मीडिया पर शोर मचा। संदीप ने कहीं कहा कि सुशांत की मौत की खबर उन्हें टीवी चैनल से मिली। जबकि कहीं कहा कि उन्हें यह दुखद समाचार उनके एक दोस्त ने फोन पर दी।
क्या छुपा रहे हैं संदीप सिंह?
शक और संदेह के बीच संदीप सिंह अब सीबीआई की रडार पर है। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई जल्द ही संदीप सिंह को पूछताछ के लिए बुलायेगी। जिस तरह से यह पूरा मामाल सामने आया है, इतना तो तय है कि संदीप बहुत नहीं तो कम से कम सुशांत मामले में कुछ तो जरूर ही जानते हैं।
संदीप के पीआर मैनेजर दीपक साहू ने एक ट्वीट में इस बात पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि संदीप को एंबुलेंस ड्राइवर की ओर कॉल आना सामान्य था, क्योंकि वह सुशांत की बहन मीतू सिंह की उनके भाई से जुड़ी औपचारिकताओं में मदद कर रहे थे। इसके अलावा, संदीप के नंबर को तालमेल के लिए एंबुलेंस ड्राइवर के साथ पुलिस ने ही शेयर किया था।