तेलंगाना की पत्रकार को सस्ते में फॉरच्यूनर दिलाने का झांसा देकर नौ लाख की ठगी, देवघर से रुपये लेकर भागे ठग
तेलंगाना की एक महिला पत्रकार को सस्ते में फॉरच्यूनर दिलाने के लिए प्रयागराज कहकर चार लोग देवघर ले आये। पत्रकार से नौ लाख रुपये की ठगी कर वे लोग फरार हो गये। इस मामले की जानकारी तेलांगना डीजीपी द्वारा देवघर एसपी को दी गयी। एसपी के निर्देश पर देवघर टाउन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवघर। तेलंगाना की एक महिला पत्रकार को सस्ते में फॉरच्यूनर दिलाने के लिए प्रयागराज कहकर चार लोग देवघर ले आये। पत्रकार से नौ लाख रुपये की ठगी कर वे लोग फरार हो गये। इस मामले की जानकारी तेलांगना डीजीपी द्वारा देवघर एसपी को दी गयी। एसपी के निर्देश पर देवघर टाउन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: गौशाला ओपी प्रभारी प्रतिदिन करा रहे 1500 टन Illegal Coal Mining पुलिस हेडक्वार्टर में की गयी कंपलेन
यहा है मामला
बताया जाता है कि तेलंगाना की पत्रकार ज्योत्सना गोसाला को चार लोगों ने सस्ते में फॉरच्यूनर खरीदवाने का झांसा देकर प्रयागराज ले जानेकी बात कहकर देवघर ले आये। देवघर के एक होटल में महिला पत्रकार को ठहरा दिया गया। ज्योत्सना को होटल में ठहराया गया लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया था कि यह देवघर है। उन्हें झांसे में रखकर कहा गया कि प्रयागराज का माहौल खराब है। जल्दीबाजी में चारों ने मिलकर ज्योत्सना को होटल भेजा। कहा कि माहौल खराब है इसलिएसुरक्षा के लिहाज से साथ लाए कैश लगभग आठ लाख रुपये वह गाड़ी में ही रहने दें। उनलोगों के कहने पर ज्योत्सना ने अपने रुपये गाड़ी में ही छोड़ दी। इसके बाद वे चारों ज्योत्सना को होटल में छोड़कर आठ लाख रुपये कैश और एक लाख रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवा भाग निकले।
पत्रकार का एक परिचित सहित चार लोगों ने की ठगी
ज्योत्सना को होटल के अंदर खाना सहित सारी सुविधा मिल रही थी। इसलिए कभी उसने किसी से पूछा भी नहीं कि वह कहां पर है।आरोपी से मोबाइल पर बातचीत भी हो रही थी। इसलिए उसे तनिक भी संदेह भी नहीं हुई। उन चारों में से एक ज्योत्सना का परिचित था। उन्होंने मंगलवार सुबह कॉल की तो रिसिव नहीं हुआ। कुछ देर में ही मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा। इसके बाद संदेह होने पर ज्योत्सना ने होटल वालों से पूछताछ की। होटल वालों से उन्हें पता चला कि प्रयागराज नहीं, बल्कि देवघर लाकर उन्हें छोड़ दिया गया है।
ज्योत्सना ने तेलांगना के डीजीपी को फोन कर मामले की जानकारी दी। डीजीपी के माध्यम से ठगी की सूचना देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट को मिली। देवघर एसपी के निर्देश पर टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस रामरतन बक्शी रोड स्थित उस होटल में पहुंचे, जहां महिला पत्रकार ठहरी हुई है। पुलिस ने महिला पत्रकार से लिखित कंपलेन लेकर मामला दर्ज किया है।