झारखंड में IPS अफसरों की भारी कमी,26 पोस्ट एडीशनल चाार्ज में,19 IPS हैं संट्रल डिपुटेशन पर
झारखंड में आइपीएस अफसरों की भारी कमी चल रही है। कई साल से स्टेट कैडर कोटे से कोई अफसर आपीएस नहीं बना है। प्रमोशन कोटे से लगभग दो दर्जन आइपीएस के पोस्ट खाली हैं।
रांची। झारखंड में आइपीएस अफसरों की भारी कमी चल रही है। कई साल से स्टेट कैडर कोटे से कोई अफसर आपीएस नहीं बना है। प्रमोशन कोटे से लगभग दो दर्जन आइपीएस के पोस्ट खाली हैं।
यह भी पढ़ें:धनबाद: जेएमएम सेंट्रल कमेटी के मेंबर दुर्योधन चौधरी का निधन,चेन्नी हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
झारखंड के 19 आइपीएस अभी सेंट्रल डिपुटेशन पर हैं। पर हैं। इनमें अजय भटना गर (ज्वाइंट डायरेक्टर, सीबीआइ), एमएस भाटि या (आइजी, सीआरपीएफ), एसएन प्रधान (डीजी, एनसीबी ),डॉ बलजीत (ईडी सिक्युरिटी, ओएनजीसी), आशीष बत्रा (आइजी एनआइए), संपत मीणा (ज्वाइंट डायरेक्टर, सीबीआइ) नवीन कुमार सिंह , एनटीआरओ), कुलदीप द्विवेदी (डीआइजी आइटीबीपी ),मनोज कौशिक (अतिरिक्त निदेशक, वित्त निगरानी ), साकेत कुमार सिंह (आइजी,सीआरपीएफ), क्रांति कुमार गडिदेशी (डीआइजी बीपीआरएंडडी हैदराबाद), माइकल राज एस (डीआईजी सीबीआई चेन्नई),अभिषेक (एडीशनल डिप्टी डायरेक्टर आइबी ), अनूप टी. मैथ्यू (डीआइजी सीबीआइ दिल्ली),राकेश बंसल(डायरेक्टर, कैबिनेट सचिव, नई दिल्ली ), पी. मुरुगन (एसपी, सीबीआइ, मुंबई), जया राय (एसपी, एनआइए), अखिलेश वी. वारियर, हरिश चौहान (सहा यक नि देशक, एलबी एसएनएए मैसूर) शामिल हैं।
आइपीएस 26 पोस्ट एडीशनल चार्ज में
झारखंड में आइपीएस 26 पोस्ट एडीशनल चार्ज में चल रहे हैं। इनमें 22 ऐसे पोस्ट हैं, जो पूरी तरह खाली हैं।स्पेशल ब्रांच जैसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट अभी आइजी के जिम्मे हैं। इससे सरकार के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कई मा मले लंबित चल रहे हैं। झा रखंड में आइपीएस का स्वीकृत पद 149 है। आठ नये पद इसमें जुड़े हैं। इस तरह कुल 157 पद हो गयेहैं। झा रखंड कैडर में 104 आइपीएस हैं। इनमें 19 सेंट्रलडेपुटेशनपर हैं। डीजी होमगार्ड व फायर सर्विस, आईजी संगठित अपराध,आईजी सीआइडी, एडीजी रेल एडीजी आधुनिकीक्रण, एडीजी स्पेशल ब्रांच, आईजी रेल, डीआईजी एसआइबी, डायरेक्टर झारखंड पुलिस एकेडमी, डीआइजी वायरलेस, डीआइजी होमगार्ड, डीआईजी जंगल वारफेयर स्कूल, एसपी ट्रैाफिक रांची, एसपी होमगार्ड, एसपी रेल धनबाद, सिटी एसपी धनबाद,एसपी एसआइबी, व टीटीएस प्रिंसिपल का पोस्ट खाली चल रहा है। एसीबी में भी आईजी,डीआईजी व एसपी को पोस्ट खाली हैं।