मल्टीप्लेक्स आइनॉक्स के बिग स्क्रीन पर देखने को मिलेगा इंडिया-पाकिस्तान के बीच कल के मैच का प्रसारण

एशिया कप के लिए  रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संयुक्त अरब अमीरात में मैच खेला जायेगा। शाम सात बजे से इसका प्रसारण होगा। धनबाद के लोगों के लिए इस मैच को रोमांचकारी बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। मल्टीप्लेक्स आइनॉक्स अपने दोनों सेंटर में बड़े स्क्रीन पर मैच लाइव करेगा।

मल्टीप्लेक्स आइनॉक्स के बिग स्क्रीन पर देखने को मिलेगा इंडिया-पाकिस्तान के बीच कल के मैच का प्रसारण
  • आइनॉक्स प्रभातम माल और आइनॉक्स ओजोन गैलरिया सरायढेला में एक-एक स्क्रीन में शाम सात बजे से  देखा जा सकेगा मैच

धनबाद। एशिया कप के लिए  रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संयुक्त अरब अमीरात में मैच खेला जायेगा। शाम सात बजे से इसका प्रसारण होगा। धनबाद के लोगों के लिए इस मैच को रोमांचकारी बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। मल्टीप्लेक्स आइनॉक्स अपने दोनों सेंटर में बड़े स्क्रीन पर मैच लाइव करेगा।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: हरदोई में बड़ा हादसा, पुल से नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, सात लापता, 13 निकाले गये

आइनॉक्स प्रभातम माल और आइनॉक्स ओजोन गैलरिया सरायढेला में एक-एक स्क्रीन में शाम सात बजे से भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच लाइव दिखाया जायेगा। आइनॉक्स धनबाद के जीएम दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लाइव मैच की एंट्री 6:30 बजे से शुरू हो जायेगी। दोनों ही जगह टिकट की दर 300 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है। 
उल्लेखनीय है कि इंडियन टीम ने 2016 और 2018 में लगातार दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। पिछली बार दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। इंडियन टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध करेगी। धनबादवासियों की इस मैच पर निगाहें टिकी हुई हैं। धनबाद के लोग बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। रविवार का दिन होने की वजह से छुट्टी का लुत्फ लोग इंडिया- पाकिस्तान का यह मैच देखकर उठायेंगे।

टाउन के हीरापुर, सरायढेला, पुराना बाजार और बैंक मोड़ के भी कुछ बड़े टीवी दुकानदारों ने भी अपने यहां एलईडी पर लाइव मैच देखने की व्यवस्था कर रखी है। धनबाद क्लब में भी बड़े स्क्रीन पर इंडिया-पाकिस्तान के इस रोमांचक मैच का लाइव प्रसारण किया जायेगा। क्लब के सचिव डॉ प्रणय कुमार पूर्वे ने बताया कि पिछली बार भी इस तरह के मैच का प्रसारण किया गया था। इस बार भी एशिया कप का प्रसारण लाइव होगा। यह प्रसारण सिर्फ क्लब के सदस्यों के लिए किया जायेगा।