IIT ISM में स्टूडेंट्स से रूबरू हुए SSP, बोले-आगे बढ़ने से अधिक महत्वपूर्ण है कि आपने समाज के लिए क्या किया!
एसएसपी संजीव कुमार शनिवार को आइआइटी आइएसएम कैंपस में बीटेक के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। एसएसपी ने उनसे भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। स्टूडेंट्स उनके विचार भी जानें।
- आपकी शिक्षा आम लोगों तक कैसे पहुंचे, यह भी तय करना बहुत जरूरी
- क्लास के दौरान एसएसपी ने स्टूडेंट्स से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार शनिवार को आइआइटी आइएसएम कैंपस में बीटेक के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। एसएसपी ने उनसे भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। स्टूडेंट्स उनके विचार भी जानें।
यह भी पढ़ेंधनबाद : मल्टीप्लेक्स आइनॉक्स के बिग स्क्रीन पर देखने को मिलेगा इंडिया-पाकिस्तान के बीच कल के मैच का प्रसारण
एसएसपी ने स्टूडेंट्स को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने से अधिक महत्वपूर्ण है कि आपने इस समाज के लिए क्या किया! जीवन में अगर आपकी आकांक्षा आगे बढ़ने की है तो उससे अधिक यह मायने रखता है कि आप समाज के लिए क्या कर रहे हैं। आपकी एजुकेशन आम लोगों तक कैसे पहुंचे, यह भी तय करना बहुत जरूरी है।
उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि दूसरों की नकल करने से बचें। हर एक स्टूडेंट में एक अलग हुनर होता है, उसे पहचानें और अपनी क्षमता को दूसरों की भलाई के काम में लगाएं। बहुत स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो इंजीनियरिंग में एडमिशन तो हासिल कर लेते हैं, लेकिन समाज के उत्तरदायित्व को नजरअंदाज करते हैं। आप अपने बारे में जरूर सोचें, आगे बढ़ें, लेकिन सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें।
स्टूडेंट्स ने एसएसपी ने पुलिसिंग से संबंधित कई सवाल भी किए। इसका एसएसपी ने बड़े ही शालीनता और तर्क के साथ जवाब दिया। एसएसपी संजीव कुमार ने यह भी बताया कि अधिकतर आइआइटियन इधर के कुछ वर्षों में यूपीएससी करने पर जोर दे रहे हैं। यह अच्छा संकेत है। तकनीकी रूप से दक्ष लोग भारतीय प्रशासनिक सेवा में आएंगे तो बेहतर काम करेंगे। प्रशासनिक सेवा में आने के बाद यह जरूर ध्यान रखें कि अपनी तकनीक का प्रयोग कर हर क्षेत्र में काम करने की कोशिश करें।
आइआइटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर ने एसएसपी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने बताया को स्टूडेंट्स को एक्सपोजर दिलाने की नीयत से आगे भी इस तरह के अफसरों को स में सेमिनार में बुलाया जायेगा। इससे स्टूडेट्स को काफी कुछ सीखने को मिलता है।