देवघर। झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो 320 विमान का ट्रायल किया गया। कोलकाता से आयी 180 पैसेंजर की क्षमता वाली इंडिगो फ्लाइट ने लैंडिंग और टेक ऑफ का ट्रायल किया। ट्रायल के दौरान प्रोविजनल स्लॉट के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु एयरपोर्ट को देवघर से कनेक्ट किया गया था।
देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है। सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को एयरपोर्ट का जायज़ा लिया था। श्रावनी मेला से पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद जल्द यहां से विमान सेवा शुरू हो जायेगी। कोलकाता से उड़कर इंडिगो- 320 विमान का सफल लैंडिंग देवघर एयरपोर्ट पर हुआ। इस प्रक्रिया को दो बार किया गया। कोलकाता से उड़कर आए विमान को देवघर एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा गया। इसके बाद यहां से टेक ऑफ भी कराया गया। टेक ऑफ के बाद देवघर एयरपोर्ट के आसपास विमान ने दो चक्कर भी लगाये।रन वे के दोनों ओर से लैंडिंग और टेक आफ हुआ। ट्रायल फ्लाइट की निरीक्षण टीम ने उड़ान भरने की सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया।
प्रधानमंत्री जी का 8 साल, बेमिसाल ।
विकास की उड़ान बहुत जल्द देवघर से शुरू होगी । माध्यम वर्ग के साथ हर वर्ग के जनता को इस से लाभ । आवागमन में आसानी, पर्यटन में बढ़ोतरी, रोजगार के अवसर से लाखों माध्यम वर्ग की जनता को फायदा होगा । #8YearsOfAspirationalMiddleClass pic.twitter.com/gO4TTBmGSJ
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 7, 2022देवघर के बेटे गौरव ने सबों को गौरवान्वित किया
संयोगवश देवघर के रहने वाले गौरव जो इंडिगो एयरलाइन्स में पायलट है। उन्होंने देवघर एयरपोर्ट के रनवे पर विमान लैंड कर अपना नाम स्वर्णाक्षरों के साथ इतिहास में दर्ज कराया गौरव कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय के सुपुत्र हैं गौरव।
देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप धींगरा ने बताया कि पूरी तरह से ट्रायल सफल हो चुका है। देवघर एयरपोर्ट में मैनेजर और स्टाफ की नियुक्ति भी कर ली गई है। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अप्रूवल और देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि की घोषणा के साथ 10 दिन पहले एयरलाइंस कंपनियां देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी चालू कर देंगी।
श्रावणी मेला से पहले देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा शुरू कर दी गयी है। पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर पूरी तरह संतुष्टि जताने के बाद फाइनल ट्रायल के लिए इंडिगो व स्पाइस जेट को प्रस्ताव भेजने का निर्देश इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के रीजनल डायरेक्टर को दिया था। इसके बाद ई-मेल के जरिये दोनों एयरलाइंस कंपनियों को सूचित किया गया था।