यूपी: मथुरा के नंदभवन मंदिर में आकर पढ़ गये नमाज, सोशल मीडिया में फोटो हुईं वायरल, एफआइआर दर्ज
दिल्ली से आये मुस्लिम युवकों ने खुद को धार्मिक सदभाव का वाहक बताकर मथुरा के नंदभवन मंदिर में धर्म और अध्यात्म पर चर्चा की। ब्रज में चौरासी कोस की परिक्रमा का हवाला दिया। मंदिर से निकलने के बाद युवकों ने नमाज पढ़ने के फोटो वायरल कर दिये। मामले में नंदगांव बरसाना पुलिस स्टेशन में मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल खान और मोहम्मद चांद और उन्हें अपने साथ मंदिर लाने वाले नीलेश और आलोक के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गयी है।
- दिल्ली के मुस्लिम सदभावना और भाईचारे का प्रतीक बनकर पहुंचे थे युवक
- मंदिर से जाने के बाद नमाज के फोटो किये वायरल
आगरा। दिल्ली से आये मुस्लिम युवकों ने खुद को धार्मिक सदभाव का वाहक बताकर मथुरा के नंदभवन मंदिर में धर्म और अध्यात्म पर चर्चा की। ब्रज में चौरासी कोस की परिक्रमा का हवाला दिया। मंदिर से निकलने के बाद युवकों ने नमाज पढ़ने के फोटो वायरल कर दिये। नंदभवन परिसर में नमाज पढ़ते हुए दो युवकों के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। मामले में नंदगांव बरसाना पुलिस स्टेशन में मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल खान और मोहम्मद चांद और उन्हें अपने साथ मंदिर लाने वाले नीलेश और आलोक के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गयी है। चारों व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 153(ए), 295 तथा 505 के अंतर्गत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मथुरा ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहे दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके एक मित्र ने नन्दगांव के नन्द भवन मंदिर कैंपस में नमाज पढ़कर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं । मामले में चार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस का कहना है कि मंदिर के एक सेवायत की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी फैजल खान, उसके मुस्लिम मित्र और दो हिंदू साथियों के खिलाफ धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने, धार्मिक सम्प्रदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने, समाज में ऐसा भय पैदा करने, जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा हो और उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में एफअइआर दर्ज कर लिया है।
यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ये असमाजिक तत्वों का काम है, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जायेगा।मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मंदिर में नमाज पढ़ना जायज नहीं है। यह यूपी का माहौल बिगाड़ने की साजिश है। मंदिर में नमाज पढ़ने वाले युवकों युवकों ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि दर्शन के दौरान नमाज का वक्त होने की वजह से ऐसा किया गया।
क्या है मामला
दिल्ली की संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मुहम्मद चांद गांधीवादी कार्यकर्ता निलेश गुप्ता और आलोक रत्न के साथ ब्रज चौरासी कोस की यात्रा पर हैं। शनिवार दोपहर यह लोग नंदगांव पहुंचे। दोपहर दो बजे जौहर की नमाज़ के वक्त वे नंदमहल मंदिर में थे। फैजल खान और मोहम्मद चांद ने वहीं नमाज अदा की। इससे पहले मंदिर में मौजूद लोगों ने उनको प्रसाद भेंट किया। मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने नमाज करने की कोई अनुमति नहीं दी थी। नंदभवन के सेवायतों का कहना है कि दिल्ली निवासी फैजल खान सद्भावना और भाईचारे का प्रतीक बनकर ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर अपने तीन दोस्तों के साथ निकले हैं। वे लोग 29 अक्टूबर की दोपहर लगभग 11 बजे नंदगांव स्थित नंदभवन पहुंचे थे। युवकों ने श्रीराम चरित मानस की चौपाईयां भी सुनाई। ठाकुर जी के प्रति अपना प्रेम और अनुराग भी दिखाया। मंदिर सेवायत कान्हा गोस्वामी के साथ दर्शन करने के बाद फैजल खान के साथ आध्यात्मिक चर्चा भी हुई।
श्रीराम-श्रीकृष्ण व पैगंबर का रास्ता एक
नंदगांव में पड़ाव के दौरान फैजल खान ने संतो से बातचीत की शुरुआत रामायण की चौपाई 'रामहि केवल प्रेम पियारा, जान लेहि सो जान निहारा' से की। उन्होंने कहा श्रीकृष्ण और उद्धव के बीच ज्ञान और प्रेम के महत्व की चर्चा है, जिसमें श्रीकृष्ण प्रेम को ज्ञान की अपेक्षा अधिक महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा लगा रहे हैं। इस ब्रज में प्रेम है और उस प्रेम को हमने लोगों के चेहरों पर महसूस किया है। उन्होंने कहा कि कृष्ण तो सबके हैं, उनकी मोहब्बत सबकी है। फैजल ने बताया कि उनका ग्रुप साइकिल से दिल्ली से पहले वृंदावन आया और फिर मदन टेर से अपनी ब्रजयात्रा शुरू करके नंदगांव पहुंचा। यहां प्रेम की मिसाल मीरा जिंदा हैं, वरना राजस्थान की कितनी ही रानियां हैं, जिनको कोई नहीं जानता। यदि मस्जिद या मंदिर जाकर हम संकीर्ण मानसिकता के हो रहे हैं तो हमें वहां जाना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा जो श्रीराम और श्रीकृष्ण का रास्ता है, वही पैगंबर का रास्ता है।
'सबके हैं कृष्ण, अगाध श्रद्धा'
टोपी में मंदिर में आने पर फैजल ने पुजारी से कहा- 'क्या कृष्ण आपके ही हैं? कृष्ण हम सबके हैं।' और फैजल ने पुजारी कान्हा ओर वहां खड़े लोगों को रामायण की कई चौपाई भी सुनाई थी। जानकारी पर दिल्ली निवासी युवकों ने बताया कि वह साइकल से ब्रज चौरासी कोस यात्रा करने आये हैं। दर्शन और बातचीत के उपरांत मंदिर के पुजारी ने प्रसादी दी और उसके बाद चारों युवक दर्शन कर मंदिर परिसर में घूमते हुए आगे चले गये।
दर्शन के वक्त हुआ नमाज का वक्त
नन्द भवन पहुंचे युवकों में से एक ने अपना परिचय दिल्ली निवासी फैजल खान के रूप में दिया था। उसने सभी को बताया था कि वह भी प्रसिद्ध कवि रसखान के समान भगवान कृष्ण में अगाध श्रद्धा रखता है।उसी के वशीभूत होकर ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहा है। यात्रा में पड़ने वाले सभी धर्मस्थलों के दर्शन भी कर रहा है। आरोपी युवक ने कहा, 'हम मंदिर में दर्शन करने गये थे। तभी नमाज का वक्त हो गया। इस वजह से हम लोगों ने वहीं पर नमाज पढ़ लिया।