यूपी: शाहजहांपुर माथे पर सेहरा सजने से पहले दूल्हे के शरीर पर लपेटा गया कफन, हर्ट अटैक से हो गयी मौत
माथे पर सेहरा सजने से पहले दूल्हे की बॉडी पर कफन लपेटना पड़ा। हर्ट अटैक से दूल्हे की मौत हो गयी। दिल को झकझोर देने वाली इस घटना के बाद घर में शादी की खुशियों की जगह सिर्फ चीख पुकार मच गयी। शादी से एक दिन पहले दूल्हे हुई मौत के बाद, उसकी बॉडी को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।
- गेस्ट भी नहीं रोक पाए आंसू
- रस्म के लिए कमरे में तैयार होने पहुंचा था दूल्हा
- कुछ देर बाद उसके कमरे से बाहर उसकी लाश निकली
लखनऊ। माथे पर सेहरा सजने से पहले दूल्हे की बॉडी पर कफन लपेटना पड़ा। हर्ट अटैक से दूल्हे की मौत हो गयी। दिल को झकझोर देने वाली इस घटना के बाद घर में शादी की खुशियों की जगह सिर्फ चीख पुकार मच गयी। शादी से एक दिन पहले दूल्हे हुई मौत के बाद, उसकी बॉडी को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।
मामला है कि यूपी के शाहजहांपुर कांट पुलिस स्टेशन एरिया के मोहल्ला मरैयां निवासी लियाकत अली के बेटे माशूक का। लिकायत के पांच बेटे में तीन बेटे माशूक, निजामत और सिदाकत कुवैत में सैलून का काम करते हैं। माशूक की सात दिसंबर को शादी थी। उसके बड़े भाई निजामत की 10 दिसंबर को शादी होनी है। कुवैत से तीनों भाई अपने घर शादी के लिए आए थे। घर में छह पांच दिसंबर की को घर में खुशियां मनाई जा रही थीं। घरों को सजाया गया था। मेहमानों से घर भरा था। सोमवार को माशूक की शादी होनी थी इसलिए उसकी सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं।
जब घर में मच गई चीख-पुकार
माशूक अपने बड़े भाई की रस्म के लिए सारे काम निपटाने के बाद कमरे में तैयार होने के लिए गया था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब माशूक कमरे से बाहर नहीं आया तो, उसके भाइयों को चिंता होने लगी। काफी इंतजार करने के बाद जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो, माशूक की बॉडी पड़ी थी। बॉडी देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। मेहमानों के आंखों से भी आंसू छलकने लगे। गाना-बजाना की जगह चीखपुकार और रोने की आवाजे आने लगी।आनन-फानन में माशूक को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे को अगले दिन जिस घर से शादी के लिए तैयार होना था, एक दिन पहले उसी शख्स को कफन में लपेटकर कब्रिस्तान तक ले जाया गया।