US Shooting: अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 लोगों की मौत, 60 घायल
अमेरिका के लेविस्टन में बुधवार देर रात एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोग घायल होकर जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।
लेविस्टन। अमेरिका के लेविस्टन में बुधवार देर रात एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोग घायल होकर जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।
#UPDATE | The Maine State Police is attempting to locate Robert Card as a person of interest regarding a mass shooting incident at Schemengees Bar & Grille Restaurant and the Sparetime Recreation in Lewiston, Maine pic.twitter.com/7nPsOYadev
— ANI (@ANI) October 26, 2023
बार में भी फायरिंग
लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है। पोर्टलैंड सेलगभग 56 किमी उत्तर में स्थित है।न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। लेविस्टन पुलिस ने इससे पहले फेसबुक पोस्ट में कहा, लगभग चार मील दूर एक बॉलिंग एली, स्कीमेंजेस बार और ग्रिल तथा स्पेयरटाइम रिक्रिएशन में एक शूटर लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। लेजेंड्स स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल की मालिक मेलिंडा स्मॉल ने कहा कि जब एक ग्राहक ने शूटिंग के बारे में सुना तो कर्मचारियों ने तुरंत अपने दरवाजे बंद कर दिए और सभी 25 कस्टमर्स और स्टाफ को दरवाजे से दूर कर दिया।
एंड्रो एंस्कोगिन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने राइफल पकड़े हुए संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं। यह भी कहा है कि इस घटना को कई क्रिमिनलों ने अंजाम दिया है। संदिग्धों की पहचान करने में जनता से मदद मांगी है। लेविस्टन में सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़े पैमाने पर लोग मारे गये हैं। घायलों को इलाज के लिए लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
लोकल पुलिस ने फायरिंग करने वाले को एक्टिव शूटर बताया है। संदिग्ध के साथ-साथ उसकी कार की तस्वीरें भी जारी की हैं। जारी की गई तस्वीरों में संदिग्ध लंबी बाजूकी शर्ट और जींस पहने हुए और फायरिंग की स्थिति में राइफल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। उसने दाढ़ी भी रखी है। मेन स्टेट पुलिस ने एक्स पर कहा, ''लेविस्टन में एक सक्रिय शूटर है। हम लोगों से जगह-जगह आश्रय लेने के लिए कह रहे हैं। कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर ही रहें। जांच एजेंसी कई स्थानों पर जांच कर रही है। यदि आप कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति देखते हैं तो कृपया 911 पर कॉल करें।''
शूटिंग ट्रेनर ही निकला शूटर
अमेरिकी पुलिस के अनुसार, फायरिंग करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। वो शूटिंग में ही ट्रेनिंग देता था। शूटर का नाम रॉबर्ट कार्ड बताया गया है। बता दें कि घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को दे दी गई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।