उत्तराखंड के पैतृक गांव में भतीजे के मुंडन में शामिल हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, निभाई पारिवारिक रस्म
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 28 साल बाद उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पंचूर में रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार सुबह गांव की सैर से दिन की शुरुआत की। सवा दो घंटे गांव की सैर करने के बाद वह वापस घर आये।
- उत्तराखंड के पैतृक गांव में पारिवारिक कार्यक्रम में हुए शामिल
- छोटे भाई महेंद्र सिंह के बेटे अनंत के मुंडन संस्कार में बच्चे को लगायी हल्दी
देहरादून। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 28 साल बाद उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पंचूर में रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार सुबह गांव की सैर से दिन की शुरुआत की। सवा दो घंटे गांव की सैर करने के बाद वह वापस घर आये।
Morning news diary-4 May:मडर्र, पुलिस पर हमला,गोली मारी, लूटपाट, एक्सीडेंट में मौत, अन्य
योगी गांव में अपने पैतृक घर के उसी कमरे में रूके, जहां उनका बचपन बीता। तड़के चार बजे उठने के बाद योगी आदित्यनाथ ने स्नान करने के बाद घर में ही पूजा की। छह बजे उन्हें चाय परोसी गईइसके बाद इसके बाद उनकी चाय पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत अन्य लोगों से विभिन्न मुद्दो पर चर्चा भी हुई। इस दौरान गांव में उनके पुराने मित्र एवं बुजुर्गों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। सभी ने पुराने दिनों की यादें साझा की।
भतीजे को तिलक व हल्दी लगा कर दिया आशीष
भ्रमण के बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर में भतीजे के मुंडन संस्कार में सम्मिलित हुए। योगी के छोटे भाई महेंद्र सिंह के बेटे अनंत के मुंडन संस्कार की तैयारियां 10 बजे शुरू हो गई। मंगलवार रात को घर में सत्यनारायण की कथा तथा केस नूतन का संस्कार संपन्न हुआ। जबकि बुधवार को सुबह बान व मंगल स्नान की रस्म में योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने भतीजे अनंत को तिलक व हल्दी लगाकर आशीष दिया। इस दौरान गांव में पारंपरिक बाद्यों की धुन पर ग्रामीणों व महिलाओं ने नृत्य भी किया। योगी आदित्यनाथ में नृत्य और संगीत का बैठकर आनंद लिया। सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने ही भतीजे अंनत को हल्दी लगाई। लगभग 12 बजे तक मुंडन संस्कार संपन्न हो गया।
बच्चों में फोटो खिंचवाने की लगी रही होड़
योगी आदित्यंनाथ के उत्त राखंड दौरे का आज दूसरा दिन बुधवार को भी वह अपने गांव में ही प्रवास पर ही हैं।गांव में उन्होंिने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की।पंचूर गांव योगी आदित्यनाथ ने गांव की पगडंडियों का भ्रमण किया। इस दौरान वह ग्रामीणों से भी मिले। पुराने लोग को उन्होंने नाम लेकर पुकारा। बच्चों में योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया। गांव भ्रमण के दौरान वह कई जगह रुके। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को ताजा किया। सभी से उन्होंने मुस्कुराकर मुलाकात की।अभिवादन स्वीकार किया।
उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे योगी
यूपी सीएम योग गुरु बाबा रामदेव के पोखरी स्थित वेदा लाइफ संस्थान में पहुंचे। यहां से वह महागढ़ मंदिर गये। योगी आदित्यनाथ बुधवार को भी अपने घर पर ही रुकेंगे। योगी अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को देहरादून पहुंचे। जहां से वह अपने गृह ब्लाक यमकेश्वर के बिथ्याणी पहुंचे। यहां उन्होंमने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्य स्वेजनों से मुलाकात की। मंगलवार रात को योगी अपने पैतृक घर पर ही रुके। वहां उनके लिए एक कमरा हमेशा सुरक्षित रखा जाता है। योगी हरिद्वार में गुरुवार पांच मई को परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।