उत्तर प्रदेश: कानपुर में पुलिस कस्टडी से भागा हिस्ट्रीशीटर और भगाने वाला बीजेपी लीडर नोएडा से अरेस्ट
यूपी पुलिस ने कानपुर में पुलिस टीम पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को भगाने वाले बीजेपी लीडर व हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार को नोयडा अरेस्ट कर लिया है। कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आकाश कुलहरि के अनुसार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह और नारायण सिंह भदौरिया के साथ-साथ गोपाल चरण चौहान और रॉकी यादव को अरेस्ट किया है।
नोयडा। यूपी पुलिस ने कानपुर में पुलिस टीम पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को भगाने वाले बीजेपी लीडर व हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार को नोयडा अरेस्ट कर लिया है। कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आकाश कुलहरि के अनुसार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह और नारायण सिंह भदौरिया के साथ-साथ गोपाल चरण चौहान और रॉकी यादव को अरेस्ट किया है।
बताया जाता है कि हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह और बीजेपी लीडर नारायण सिंह भदौरिया एक साथ नोएडा आकर छिपे थे। कानपुर के किदवईनगर स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर से पुलिस कस्टडी से बीजेपी लीडर भदौरिया की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने आये 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर मनोज को बर्रा पुलिस अरेस्ट कर जीप में बैठा ली थी। बीजेपी लीडर के साथ लोगों भीड़ पुलिस से उलझ गयी और धक्का-मुक्की भी की। लोगों की भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर को पुलिस जीप से उतार लिया। कुछ लोग जीप के आगे लेट गये थे।मामले में एफआइआर दर्ज की गयी थी। मामले में किरकिरी होने के बाद बीजेपी ने कानपुर दक्षिण कमेटी के जिला मंत्री नारायण भदौरिया को पार्टी से निकाल दिया था।
हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह के खिलाफ 27 मामले
हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह रिटायर कांस्टेबल का बेटा है। वह बर्रा पुलिस स्टेशन का टॉप-10 क्रिमिनल है। उसके खिलाफ बर्रा सहित विभिन्न पुलिस स्टेशन में 27 केस दर्ज हैं।