उत्तर प्रदेश: बहराइच में JCB पर चढ़कर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का जलवा ऐसा है कि लोग शादी विवाह में भी कार छोड़कर अब बुलडोजर लेकर जा रहे हैं। पिछले दिनों बहराइच में एक दूल्हा कार की जगह JCB लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा तो एरिया में लोगों की भीड़ लग गई। JCB पर चढ़ी अनोखी बारात देखने के लिए लोग घरों से निकल गये।
- अनोखी बारात देखने उमड़ पड़ा गांव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का जलवा ऐसा है कि लोग शादी विवाह में भी कार छोड़कर अब बुलडोजर लेकर जा रहे हैं। पिछले दिनों बहराइच में एक दूल्हा कार की जगह JCB लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा तो एरिया में लोगों की भीड़ लग गई। JCB पर चढ़ी अनोखी बारात देखने के लिए लोग घरों से निकल गये।
यह भी पढ़ें: पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, 10 मिनट तक 185 यात्री हवा में अटके रहे
श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के आलागांव निवासी जिब्राइल के पुत्र साहिल बादशाह की शनिवार को शादी थी। साहिल ने जेसीबी मशीन पर अपनी बारात निकाली। उन्होंने जेसीबी मशीन को बकायदा सजाया भी। जेसीबी के फ्रंट में दूल्हा दुल्हन के लिए दो कुर्सियां भी लगाई गई। दूल्हा साहिल बादशाह इसी जेसीबी में सवार होकर बारात के साथ अपने ससुराल दुल्हन लेने के लिए निकल पडा। जेसीबी पर ही दूल्हे के आगे बंधे तख्त पर बार बालाओं के ठुमके भी लग रहे थे। जेसीबी पर बारात को को देखने के लिए जगह- जगह भीड़ उमड़ रही थी।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बुलडोजर का क्रेज बढ़ा है। बुलडोजर को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। योगी गवर्नमेंट क्रिमिनलों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रही है। यही कारण हैकि लोगों में बुलडोजर को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। बुलडोजर का जलवा ऐसा है कि लोग शादी विवाह में भी कार छोड़कर अब बुलडोजर लेकर जा रहे हैं। पिछले दिनों बहराइच में एक दूल्हा कार की जगह बुलडोजर लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा तो इलाके में लोगों की भीड़ लग गई। बुलडोजर पर चढ़ी बारात देखने के लिए लोग घरों से निकल गये।