पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, 10 मिनट तक 185 यात्री हवा में अटके रहे

पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में आग लग गयी। विमान के इंजन में खराबी के बाद विमान में सवार लोगों ने इस आग को उड़ते विमान में ही देखा। विमान में इस दौरान 185 पैसेंजर सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बची। प्लेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग सफलता पुर्वक वापस पटना एयरपोर्ट पर ही कराई गई।

पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, 10 मिनट तक 185 यात्री हवा में अटके रहे
  • इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 185 पैसेंजर
  • पक्षी टकराने और हवा में एक इंजन बंद होने के बाद इसे पटना लौटाया गया

नई दिल्ली। पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में आग लग गयी। विमान के इंजन में खराबी के बाद विमान में सवार लोगों ने इस आग को उड़ते विमान में ही देखा। विमान में इस दौरान 185 पैसेंजर सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बची। प्लेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग सफलता पुर्वक वापस पटना एयरपोर्ट पर ही कराई गई।

यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश: अनोखा गांव है हाथीवर खिरक, 39 साल से नहीं दर्ज हुई कोई FIR

पक्षी के टकराने से हुआ हादसा
DGCA के अनुसार दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की यह फ्लाइट काहादसा एक पक्षी के टकराने के चलते हुआ है। पक्षी के चपेट में आने और हवा में एक इंजन बंद होने के बाद इसे पटना लौटाया गया,  हालांकि हादसे में सभी सवार यात्री सुरक्षित हैं।विमान की सेफ लैंडिंग करवाई गई, लेकिन 18 नंबर सीट पर बैठी एक युवती शिब्बु सुमन ने ने कहा कि टेक ऑफ के वक्त की इंजन से अजीब सी आवाज आ रही थी, जो नॉर्मल साउंड से अलग थी। 18 से 22 नंबर सीट के पास विमान के विंग्स थे। वहीं से बहुत तेज आवाज आ रही थी। विमान से पक्षी नहीं टकराया था। ये मेंटेनेंस की प्रॉब्लम थी।विमान ने रविवार दोपहर 11.55 पर उड़ान भरी थी। उड़ान भरते समय ही तेज धमाके के साथ लेफ्ट विंग में आग लग गई। 10 मिनट बाद पायलट ने सूझबूझ से विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया। सभी यात्री एयरपोर्ट के अंदर ही हैं। दूसरी फ्लाइट से सभी को शाम चार बजे दिल्ली भेजा गया।

तीन पंखे क्षतिग्रस्त हुए
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा- पटना-दिल्ली स्पाइसजेट फ्लाइट का कॉकपिट क्रू रोटेशन के दौरान टेक-ऑफ के बाद इंजन नंबर 1 पर संदिग्ध पक्षी से टकराया था। एहतियात के तौर पर फ्लाइट कैप्टन ने इंजन नंबर 1 को बंद कर दिया और पटना लौट गए। उड़ान के बाद के निरीक्षण से पता चलता है कि पक्षी की चपेट में आने से तीन पंखे क्षतिग्रस्त हो गये।