झारखंड: बाबूलाल ने किया बड़ा इशारा, CM हेमंत पर कस रहा कानून का शिकंजा, डगमगा रही सरकार की नैया
झारखंड के एक्स सीएमव बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन को लेकर एक बड़ा इशारा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जांच सेंट्रल की एजेंसियों के डर से हेमंत सोरेन विचलित हो गये हैं। कानून के कसते शिकंजे के चलते उनकी यादाश्त कमजोर हो गई है। वे अपने आपे में नहीं हैं।
- जांच एजेंसियों के डर से वे विचलित हो गये हैं हेमंत
रांची। झारखंड के एक्स सीएमव बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन को लेकर एक बड़ा इशारा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जांच सेंट्रल की एजेंसियों के डर से हेमंत सोरेन विचलित हो गये हैं। कानून के कसते शिकंजे के चलते उनकी यादाश्त कमजोर हो गई है। वे अपने आपे में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: बहराइच में JCB पर चढ़कर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा
क़ानून और जाँच एजेंसियों के कसते शिकंजे से बहुत ज़्यादा विचलित होकर याददाश्त कमजोर न हुई हो तो एक बार इस पर भी गौर फ़रमाइये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी। pic.twitter.com/l9JipdPfH6
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 18, 2022
बाबूलाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा - कानून और जांच एजेंसियों के कसते शिकंजे से बहुत ज्यादा विचलित हो कर यादाश्त कमजोर न हुई हो तो एक बार इस पर भी गौर फरमाइये सीएम हेमंत सोरेन जी।बाबूलाल ने हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए एक दूसरे ट्वीट में लिखा -चोर चोरी से जाए हेराफेरी से नहीं। छत्तीसगढ़ से इम्पोरटेड नयी शराब नीति और चहेती ठेकेदार कंपनियां शराब दुकान में नौकरी के नाम पर झारखंड के गरीब-बेरोजगारों को भरदम लूट रही है। सिक्युरिटी मनी के नाम पर 30 से 50 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं।
चोर चोरी से जाये हेराफेरी से नहीं। छत्तीसगढ़ से इम्पोरटेड नयी शराब नीति और चहेती ठेकेदार कंपनियाँ शराब दूकान में नौकरी के नाम पर झारखंड के गरीब-बेरोज़गारों को भरदम लूट रही है।
सिक्योरिटी मनी के नाम पर तीस से पचास हज़ार रूपये वसूले जा रहे हैं।@JharkhandCMO
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 18, 2022
बाबूलाल ने कहा है कि कई जिलों में बेरोजगारों ने पैसे देने में असमर्थता व्यक्त कर नौकरी छोड़ दी है। इतना बड़ा घोटाला, अंधेरगर्दी बगैर अफसरों एवं उच्च सत्ता संरक्षण के किया जाना असंभव है। सीएम हेमंत सोरेन जी इसको रोकिए। कहीं ऐसा न हो कि एक दिन यह भी सरकार के लिये गले की फांस बन जाए।