Uttar Pradesh: आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर, मां-बाप और बहन को कुल्हाड़ी से काट मार डाला, आरोपी युवक फरार 

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रविवार तड़के तीन बजे डांट-फटकार से नाराज एक युवक ने सोते समय पिता, मां व बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दौड़ा-दौड़ाकर तीनों को कुल्हाड़ी से काट डाला। वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।मां-की बॉडी बरामदे में, मां का दरवाजे पर और बहन का बगल के खेत में मिला है। कप्तानगंज के धनधारी गांव के राजन सिंह (20) ने अपने पिता भानु प्रताप सिंह (48), मां सुनीता देवी (45) व बहन राशि सिंह (12) का मर्डर किया है। 

Uttar Pradesh: आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर, मां-बाप और बहन को कुल्हाड़ी से काट मार डाला, आरोपी युवक फरार 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रविवार तड़के तीन बजे डांट-फटकार से नाराज एक युवक ने सोते समय पिता, मां व बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दौड़ा-दौड़ाकर तीनों को कुल्हाड़ी से काट डाला। वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।मां-की बॉडी बरामदे में, मां का दरवाजे पर और बहन का बगल के खेत में मिला है। कप्तानगंज के धनधारी गांव के राजन सिंह (20) ने अपने पिता भानु प्रताप सिंह (48), मां सुनीता देवी (45) व बहन राशि सिंह (12) का मर्डर किया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : mental depression से ग्रसित हैं एक्स एमएलए संजीव सिंह, मेडिकल टीम ने सौंपी रिपोर्ट , RINPAS जाने की सलाह
माना जा रहा है कि बेटे ने पहले पिता को मारा होगा, फिर बचाने आ रही मां को दरवाजे पर मार डाला होगा। फिर बहन दौड़ी होगी, तो उसे दौड़ाते हुए खेत में ले जाकर मार डाला होगा। तीनों की मर्ड कर आरोपी मौके से फरार हो गया है। कप्तानगंज के धनधारी गांव में सुबह लोग घूमने निकले, तो तीनों की बॉडी पड़े देखे। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आईजी अखिलेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य कई पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन की।  
पीड़ित परिवार के पड़ोसियों का कहना है कि राजन सिंह ने शनिवार को घर से एक बोरी गेहूं चोरी कर ली थी। जब इसकी जानकारी उसके पिता भानु प्रताप सिंह और मां सुनीता देवी को हुई, तो उन्होंने राजन को फटकार लगाई। इससे नाराज होकर राजन ने वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसी अनुराग सिंह ने बताया कि अपने परिजनों से नाराज राजन ने तड़के तीन बजे बरामदे में तख्त पर सो रहे पिता के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इसके बाद मां जाग गई। मां जाग कर दरवाजे पर जैसे आई होगी, राजन ने उसके सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी होगी। इसमें मां की भी मौत हो गई। मां-पिता की चीख पुकार सुनकर बहन दौड़ी तो उसने उस पर भी हमला कर दिया। 
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में भानु प्रताप, उनकी पत्नी सुनीता देवी और बेटी राशि सिंह (12) की मौत हुई है। भानु प्रताप की एक बेटी रानी सिंह (15) वारदात के समय मौजूद नहीं थी। वह अपने बड़े पापा के यहां गई थी। इसलिए वह बच गई। भानु प्रताप गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करते थे। घटना की जांच की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हैं।एसपी ने बताया कि रूरल एसपी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, एसओजी दो सीओ सहित तीन टीमों का गठन किया गया है। बहुत जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।