उत्तर प्रदेश: एक लड़की के दो प्रेमी, एक ने छेड़ा तो दूसरे से प्रेमिका ने की कंपलेन, दुशमन बन दोस्त का किया कत्ल, अरेस्ट

यूपी के शाहजहांपुर जीएफ कालेज में पेपर देने आये एलएलबी स्टूडेंट हरिओम लापता नहीं हुआ था, बल्कि योजना के तहत कटरा ले जाकर उसकी मर्डर की गई थी। सदर बाजार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुधवार को हरिओम मर्डर केस का खुलासा कर तीनों आरोपियों सनी वर्मा निवासी मोहल्ला आतिशवाजान, योगेश उर्फ अभिषेक निवासी मोहल्ला अफरीदी व आशीष निवासी मोहल्ला कायस्थान को अरेस्ट जेल भेज दिया है। 

शाहजहांपुर। जीएफ कालेज में पेपर देने आये एलएलबी स्टूडेंट हरिओम लापता नहीं हुआ था, बल्कि योजना के तहत कटरा ले जाकर उसकी मर्डर की गई थी। उसकी बॉडी मंगलवार शाम बरामद हुई थी। सदर बाजार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुधवार को हरिओम मर्डर केस का खुलासा कर तीनों आरोपियों सनी वर्मा निवासी मोहल्ला आतिशवाजान, योगेश उर्फ अभिषेक निवासी मोहल्ला अफरीदी व आशीष निवासी मोहल्ला कायस्थान को अरेस्ट जेल भेज दिया है। 
एक लड़की के दो प्रेमी के चक्कर में हरिओम का मर्डर हुआ था। दो प्रेमी में एक का मर्डर हो गया और दूसरा मर्डरर बन गया। आरोपी खुद तो फंसा ही साथ ही दोस्तों को भी ले डूबा। कटरा के पिपरीखुर्द गांव के अशोक कुमार सिंह का बेटा हरिओम सिंह एसएस ला कालेज में एलएलबी थर्ड सेमेस्टर का स्टूडेंट था। कटरा के आतिशबाजान मोहल्ले में रहने वाला सनी उसका दोस्त है। सनी भी एसएस लॉ कालेज में फस्टसेमेस्टर का स्टूडेंट है। सनी की ममेरी बहन भी एसएस लॉ कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर की स्टूडेंट है। हरिओम और सनी एक ही एरिया के होने के कारण दोस्त थे। सनी अपनी ममेरी बहन से प्रेम करता था। हरिओम भी सनी की ममेरी बहन को चाहता था। अक्सर हरिओम बात करने की कोशिश करता था, लेकिन सनी की बहन उसे पसंद नहीं करती थी। ममेरी बहन ने कई बार सनी से हरिओम की शिकायत की। लड़की कहती थी कि हरिओम उसे छेड़ता है। इसके बाद ही हरिओम का दोस्त सनी उसका दुश्मन हो गया। सनी ने हरिओम के मर्डर की प्लानिंग की और अंजाम तक पहुंचाया।

लड़की ने कहा सच्चा प्यार करते हो- मैं हरिओम को नहीं देखना चाहती
हरिओम के मर्डर का मुख्य आरोपी सनी वर्मा ने पुलिस को बताया कि तिलहर निवासी उसकी ममेरी बहन से दो साल से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह 18 मार्च को दोस्त योगेश के साथ एग्जाम का एडमिट कार्ड लेने गया था। कॉलेज में ममेरी बहन भी आई थी। ममेरी बहन की फार्म की रसीद खो जाने से उसे एडमिट कार्ड नहीं मिला। वहां मिले हरिओम ने अपने को सीनियर बताते हुए एडमिट कार्ड दिलाने की बात कही। हरिओम एडमिट कार्ड दिलाने के लिए ममेरी बहन को साथ लेकर चला गया। सनी का कहना है कि हरिओम ने कॉलेज कैंपस में ही ममेरी बहन से छेड़छाड़ की। इससे ममेरी बहन नाराज हो गई। एडमिट कार्ड लेकर आयी प्रेमिका ने सनी को पूरी बात बताई। 
ममेरी बहन सह प्रेमिका सनी कहने लगी यदि तुम मुझसे सच्चा प्यार करते हो तो मैं हरिओम को नहीं देखना चाहती हूं। सनी ने बताया है कि मैं उससे बहुत प्यार करता था। उसका रोना बर्दाश्त नहीं हुआ। उससे वादा किया कि बदला लेने के बाद ही तुमसे शादी करुंगा। उसी दिन मैने कटरा वापस आकर दोस्त योगेश उर्फ अभिषेक व अपने साथी आशीष संग हरिओम के मर्डर की प्लानिंग बनाई। प्लानिंग के अनुसार नहर के किनारे मरेना गांव के जंगल में सूनसान जगह पर सरसों के खेत में हंसिया रख दिया था। वह 19 मार्च को साथियों संग जीएफ कॉलेज एग्जाम देने के लिए आया। हरिओम से फोन पर बात की। एग्जाम देने के बाद हरिओम से कॉलेज गेट पर मिले। हरिओम से कहा कि आज मेरा बर्थ डे है। चलो कहीं कटरा क्षेत्र के जंगल में एकान्त में बैठकर पार्टी करते हैं। इसके बाद हरिओम को बस से कटरा ले गये। जंगल में नहर की पटरी पर उतर कर पैदल खेत पर गये। वहां साथी योगेश व आशीष ने हरिओम के हाथ पकड़कर नीचे लिटा दिया। मैने हंसिया से हरिओम के गले पर वार कर मार दिया। इसके बाद हरिओम की लाश को खींच सरसों के खेत में डाल दिया। हंसिया को वहीं घास में छिपा दिया।
हरिओम के पिता ने 23 को की थी कंपलेन 
कटरा के पिपरी खुर्द गांव निवासी अशोक कुमार सिंह ने  23 मार्च को पुलिस स्टेशन में कंपलेन की।  सनी वर्मा निवासी मोहल्ला आतिशवाजान, योगेश उर्फ अभिषेक निवासी मोहल्ला अफरीदी व आशीष निवासी मोहल्ला कायस्थान के खिलाफ हरिओम की मर्डर की रिपोर्ट दर्ज कराई। पहले से उसकी गुमशुदगी का केस भी दर्ज थी। पुलिस ने तीनों को पुवायां रोड से दबोच लिया। तीन के निशानदेही पर तमंचे व निशानदेही पर हंसिया बरामद किया गया। 
मर्डर के एक आरोपी आशीष की अप्रैल में होनेवाली थी शादी 
दोस्ती के चक्कर में मोहल्ला कायस्थान का आशीष भी फंस गया। आशीष की अप्रैल माह में शादी थी। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं।