पश्चिम बंगाल में टीएमसी की वापसी, असम और पुडुचेरी में बन सकती है NDA गवर्नमेंट, तमिलनाडु में UPA व केरल में लेफ्ट का होगा कब्जा!
पश्चिम बंगाल समेत पांच स्टेट में 27 मार्च से शुरु हो रहे वोटिंग पहले कराये गये ओपिनियल पोल में कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस को को फायदा होता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल में ममता को फिर से बहुमत मिलता दिख रहा है। असम और पुडुचेरी में BJPकी गवर्नमेंट बन सकती है। तमिलनाडु में कांग्रेस तो केरल में लेफ्ट का परचम लहरा सकता है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल समेत पांच स्टेट में 27 मार्च से शुरु हो रहे वोटिंग पहले कराये गये ओपिनियल पोल में कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस को को फायदा होता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल में ममता को फिर से बहुमत मिलता दिख रहा है। असम और पुडुचेरी में BJPकी गवर्नमेंट बन सकती है। तमिलनाडु में कांग्रेस तो केरल में लेफ्ट का परचम लहरा सकता है।
पश्चिम बंगाल में ममता की वापसी
पश्चिम बंगाल में टाइम्स नाउ- सी वोटर को ओपिनियल पोल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनती दिख रही है। हलांकि टीएमसी को पिछले चुनावों की तुलना में कई सीटों का नुकसान भी हो रहा है। इसके अलावा उसके वोट शेयर में भी 2.8 परसेंट की गिरावट आने की बात कही जा रही है। ओपनियन पोल में कुल 294 विधानसभा सीटों में से टीएमसी को 160 सीटें मिलने का अनुमान है। पिछले चुनाव के मुकाबले टीएमसी को 51 सीटों का नुकसान नजर आ रहा है। टीएमसी को 2016 के चुनाव में यहां 211 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, 2016 के विधानसभा चुनाव में मात्र तीन सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी को इस चुनाव में 112 सीटें मिलने का अनुमान है। उसे 109 सीटों का लाभ मिलता नजर आ रहा है।
असम में एनडीए को सबसे ज्यादा सीट लेकिन बहुमत नहीं
असम की कुल 126 सीटों में से एनडीए को 69 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है। पुडुचेरी में एनडीए को 30 में से 21 सीटें मिल सकती हैं। जबकि यूपीए को नौ सीटें मिल सकती हैं।केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे को 140 विधानसभा सीटों में से 77 सीटें मिलने का अनुमान है। तमिलनाडु की 234 सीटों में यूपीए को 177 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है।
तमिलनाडु में डीएमके व कांग्रेस गठबंधन को भारी बहुमत
एबीपी न्यूज-सी वोटर ने वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले अपने एक ताजा सर्वे को फाइनल ओपिनियन पोल बताया है।ओपिनियन पोल के अनुसार, तमिलनाडु में कांग्रेस और एमके स्टालिन के गठबंधन वाली यूपीए की सरकार बनती दिख रही है। यूपीए को यहां पर 173 से 181 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि, दिवंगत जे जयललिता की पार्टी और बीजेपी के गठबंधन को 45 से 53 सीटें मिल सकती हैं।
पुदुचेरी में एनडीए की सरकार
पुदुचेरी में सर्वे के आंकड़े कांग्रेस के लिए चिंता की स्थिति बनी हुई है। पार्टी यहां की सत्ता में वापसी होती नहीं दिख रही है। जबकि, एनडीए 19 से 23 सीटें लाकर यहां सरकार बन सकती है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को सात से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को यहां पर 0-1 सीट मिल सकती है।टाइम्स नॉउ-सी-वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार पुडुचेरी में एनडीए को 30 में से 21 सीटें मिल सकती हैं। जबकि यूपीए, जिसमें कांग्रेस और डीएमके है, को नौ सीटें मिल सकती हैं।
केरल में एक बार फिर एलडीएफ की वापसी
केरल में एक बार फिर एलडीएफ की सरकार बनती दिख रही है। कुल 140 विधानसभा सीटों में से एलडीएफ को 71 से 83 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि, यूडीएफ को 56 से 68 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 0 से दो सीटें मिल सकती हैं।टाइम्स नॉउ-सी-वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे को केरल की 140 विधानसभा सीटों में से 77 सीटें मिलने का अनुमान है। पिछली बार विधानसभा चुनाव में इसे 91 सीटें मिली थीं।
सर्वे के अनुसार असम में एक बार फिर एनडीए की सरकार बना सकती है। यहां 126 विधानसभा की सीटें हैं जिसमें बहुमत का आंकड़ा 63 हैं। एनडीए को 65 से 73 सीटें व कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 52 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है। सी वोटर सर्वे के के अनुसार अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती है।असम में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से दूर रह सकती है।