उत्तर प्रदेश: महिला सब इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन में ऑन ड्यूटी दबवा रही थी पैर, फोटो वायरल, अब देने लगी सफाई
त्तर प्रदेश के संभल कोतवाली पुलिस स्टेशन में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर शबनम का एक फोटो वायरल हो रहा है। फोटो में कोतवाली में ड्यूटी पर रहते हुए वह एक व्यक्ति से पैर दबवाते दिख रही है। फोन पर किसी से बात भी कर रहीं थीं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल कोतवाली पुलिस स्टेशन में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर शबनम का एक फोटो वायरल हो रहा है। फोटो में कोतवाली में ड्यूटी पर रहते हुए वह एक व्यक्ति से पैर दबवाते दिख रही है। फोन पर किसी से बात भी कर रहीं थीं। पुलिस स्टेशन में पैर दबवाने की फोटो वायरल हुई तो जब महिला सब इंस्पेक्टर से पूछताछ की गयी तो उसने कहा कि गर्दन में दर्द है। इसलिए एक्यूप्रेशर विधि से वह उपचार करा रहीं थीं।
क्या है मामला
संभल कोतवाली में बुधवार को महिला दरोगा शबनम अपने पैर दबवाती दिखीं थीं। उन्होंने अपने पैर को उस कुर्सी पर रखा था, जिस पर पैर दबाने वाला व्यक्ति बैठा था।इस दौरान उन्होंने एक शिकायतकर्ता से बातचीत की तो सामान्य तरीके से किसी से फोन पर भी बातचीत की।
सफाई में बोली महिला एसआइ
बताया जाता है कि फोटो में जो व्यक्ति महिला सब इंस्पेक्टर का पैर दबाता दिख रहा है वह उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला है। इस बाबत पूछने पर महिला एसआइ ने कहा कि उनकी गर्दन में दर्द था इसलिए वह एक्यूप्रेशर विधि से उपचार करा रही थीं। जो व्यक्ति आया था वह लोगों के दर्द का उपचार करता है. मैंने भी करा लिया।
वहीं कोतवाल मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कह रहे हैं।उल्लेखनय है कि महिला दरोगा शबनम पर पूर्व में बरेली तैनात रहते समय एक एसआइ की गैर इरादतन मर्डर के आरोप का मुकदमा चल चुका है।ममले पर संभल एसपी चक्रेश मिश्र ने कहा कि महिला दरोगा को कोई समस्या है। ऐसी जानकारी मिली है।लेकिन ऐसे ऑफिस में बैठकर उपचार लेना सही नहीं है। जानकारी करते हैं. ऐसा क्यों किया गया है?।