उत्तराखंड: कुंभ मेला में पहुंचे झारखंड के एक्स CM रघुवर दास, गंगा में लगाई डुबकी, बाबा रामदेव से की मुलाकात
झारखंड के एक्स सीएम रघुवर दास सोमवार को कुंभ मेला पहुंचे। उन्होंने हरिद्वार में मां गंगा में डुबकी लगाई। उन्होंने पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव से हरिद्वार में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मामलों पर बातचीत हुई।
देहरादून। झारखंड के एक्स सीएम रघुवर दास सोमवार को कुंभ मेला पहुंचे। उन्होंने हरिद्वार में मां गंगा में डुबकी लगाई। उन्होंने पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव से हरिद्वार में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मामलों पर बातचीत हुई।
रघुवर दास ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा- हरिद्वार में योगऋषि बाबा रामदेव जी से मुलाकात हुई। उनसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। रघुवर दास ने कहा कि पतित पावनी, जीवनदायनी व मोक्षदायनी मां गंगा के चरणों में सुकून के पल बिता रहा हूं। हरिद्वार में कुंभ के शुभ अवसर पर मां गंगा की निर्मल और अविरल धारा में डुबकी लगाने आया हूं। हर हर गंगे।
हरिद्वार में योगऋषि बाबा रामदेव जी से मुलाकात हुई
पहले रघुवर दास ने आज हरिद्वार में कुंभ 2021 के शुभ अवसर जीवनदायनी व मोक्षदायनी मां गंगा में डुबकी लगाई। उन्होंरने अपने संदेश में लिखा- मां गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा की पवित्र और निर्मल धारा में स्नान कर समस्त जीवों के कल्याण की कामना की। हर हर गंगे। हर हर महादेव।
रघुवर ने बंगाल में शोभा मजूमदार की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। रघुवर ने लिखा- बंगाल की बेटी शोभा मजूमदार जी की मृत्यु का दुखद समाचार मिला। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता की मां होने के कारण उनपर बेदर्दी से जानलेवा हमला किया था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व अपने श्रीचरणों में स्थान दे। उनका बलिदान व्यर्थ नही जायेगा, बंगाल की नारी शक्ति इसका जवाब देगी। पूर्व सीएम रघुवर दास ने प्रेम, उमंग और भाईचारे का त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं लोगों को दी। लिखा- रंगों का यह पर्व आपके जीवन में खुशियों के हर रंग भर दे, यही कामना करता हूं।