VIVO IPL 2021 CSK v DC: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को आईपीएल 2021 में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गये मैच में डीसी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
- सीएसके पर भारी पड़ीशिखर धवन-पृथ्वी शॉ की जोड़ी
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को आईपीएल 2021 में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गये मैच में डीसी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।

डीसी की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने धुआंधार बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 138 रनों की शआनदार पार्टनरशीप की। इस दौरान दोनों बैट्समन ने फिफ्टी जड़ी लेकिन कोई भी बल्लेबाज उसे शतक में बदल नहीं पाया। दिल्ली को चेन्नई से 189 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया।

कैप्टन ऋषभ पंत 12 बॉल पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।इससे पहले सुरेश रैना की 54 रन की आतिशी पारी और सैम करन की 34 रन की तूफानी पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। टीम पहले बैटिंग करते हुए अपने पहले दो विकेट मात्र सात रन पर गंवा दिए लेकिन इसके बाद सुरेश रैना ने आतिशी हाफ सेंचुरी पारी खेलकर चेन्नई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।पारी के दूसरे ही ओवर में फाफ डुप्लेसिस बिना खाता खोले आवेश खान की चौथी बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तीसरे ओवर में रुतुराज गायकवाड पांच रन बनाकर क्रिस वोक्स की बॉल पर पहली स्लिप में शिखर धवन को कैच दे बैठे। इसके बाद रैना और मोईन अली ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की शानदार पार्टनरशीप की। अली फिर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश में बॉलको ऊंचा खेले और शिखर ने आसान कैच लपक लिया। अली ने 24 बॉल पर 36 रन में चार चौके और दो छक्के लगाये।
फिररैना और अंबाटी रायुडू ने फिर चौथे विकेट के लिए 63 रन की बेहतरीन साझेदारी की। रैना ने बॉउंड्री लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। रायुडू ने टॉम करन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शिखर धवन को सीधा कैच पकड़ाया। रायुडू ने 16 गेंदों पर 23 रन में एक चौका और दो छक्के लगाये। रैना टीम के 137 के स्कोर पर दूसरा रन चुराने की कोशिश में रनआउट हो गये। रैना ने 36 गेंदों पर 54 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाये। कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी आवेश खान की दूसरी बॉल पर शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को स्टंप्स पर खेलकर खाता खोले बिना बोल्ड हो गये।इसके बाद उतरे सैम करन ने रवींद्र जडेजा के साथ अंतिम ओवरों में बड़े चौके छक्के लगाते हुए टीम के स्कोर को 188 रन तक ले गये। वह पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। सैम करन ने मात्र 15 गेंदों पर 34 रन में चार चौके और दो छक्के लगाये।जडेजा 17 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 26 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दिल्ली की ओर से क्रिस वोक्स ने 18 रन देकर दो विकेट और आवेश खान ने 23 रन पर दो विकेट निकाले।






