धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र व दंत जांच शिविर

धनबाद के बस्ताकोला स्थित झरिया–धनबाद गौशाला में मारवाड़ी युवा मंच झरिया एवं समृद्धि शाखा द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।

धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र व दंत जांच शिविर
मायुमं व झरिया समृद्धि शाखा का सेवा संगम।

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा रूबी जयंती वर्ष के अवसर पर मंच स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा विकास एवं सेवा पखवाड़ा (12 जनवरी से 26 जनवरी) के तहत समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की मिसाल पेश की जा रही है। इसी क्रम में झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 14 एवं 15 जनवरी 2026 को श्री झरिया–धनबाद गौशाला, बस्ताकोला परिसर में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र एवं दंत जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: धनबाद में अपराधियों पर पुलिस का सख्त प्रहार, एसएसपी प्रभात कुमार ने ली हाई-लेवल समीक्षा बैठक

106 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 24 को निःशुल्क ओपीडी सुविधा

शिविर में असर्फी अस्पताल, धनबाद के अनुभवी चिकित्सकों ने आमजनों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। कुल 106 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 24 मरीजों के निःशुल्क ओपीडी कार्ड बनाए गए, ताकि वे भविष्य में असर्फी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकें।

 98 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर शार्प साइट आई हॉस्पिटल के सहयोग से अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा आयोजित किया गया। इसमें 98 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।

 54 मरीजों की दंत जांच, मेडिकेटेड टूथपेस्ट वितरण

दंत जांच शिविर धनबाद डेंटल हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. विकास कुमार (BDS, MDS), ओरल एवं डेंटल सर्जन द्वारा 54 लोगों की दंत जांच की गई। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क मेडिकेटेड टूथपेस्ट भी वितरित किया गया।

 एकादशी व मकर संक्रांति पर गौसेवा और तुला दान

स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ 14 एवं 15 जनवरी 2026 को एकादशी एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गौसेवा एवं तुला दान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने अपने भार के बराबर अनाज, फल, सब्जी एवं अन्य उपयोगी सामग्री गौशाला को दान स्वरूप भेंट की। मारवाड़ी युवा मंच ने क्षेत्रवासियों से भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी, स्वास्थ्य एवं सेवा कार्यों में सहभागिता की अपील की।

 पदाधिकारियों व सदस्यों की रही सक्रिय सहभागिता

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। मौके पर झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, समृद्धि शाखा अध्यक्ष जया अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल, मयंक केजरीवाल, गौतम अग्रवाल, यश अग्रवाल, चैतन्य अग्रवाल सहित पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा, दिनेश शर्मा, निशा अग्रवाल, शिल्पा झुंझुनवाला, अर्चना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, अनु अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।