Dhanbad: एसएसपी का बड़ा एक्शन: बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत लाइन क्लोज, रवि कुमार को मिली कमान

धनबाद में पुलिस कप्तान प्रभात कुमार की बड़ी कार्रवाई, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत लाइन क्लोज, जमीन विवाद में अवैध वसूली के आरोप, रवि कुमार बने नए थाना प्रभारी।

Dhanbad: एसएसपी का बड़ा एक्शन: बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत लाइन क्लोज, रवि कुमार को मिली कमान
दो थाना प्रभारी का तबादला।

धनबाद। धनबाद पुलिस प्रशासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। बरवाअड्डा थाना प्रभारी एसआई रजनीकांत को लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनके स्थान पर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी एसआई रवि कुमार को नया बरवाअड्डा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे संबंधित जिला आदेश शुक्रवार देर रात जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: भाजपा ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी की, संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम

पुलिस कप्तान प्रभात कुमार द्वारा यह सख्त कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। एसआई रजनीकांत के खिलाफ क्राइम कंट्रोल में विफलता, केस डिस्पोजल में लापरवाही और विभागीय कार्यों में शिथिलता को लेकर कई शिकायतें सामने आ रही थीं।

जमीन विवाद में गंभीर आरोप

सूत्रों के अनुसार, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के मामलों में एसआई रजनीकांत पर अलग कानून चलाने के आरोप लगे हैं। शिकायतों में कहा गया है कि जमीन पर काम रोकने या दोबारा शुरू कराने के नाम पर बड़ी रकम की वसूली की जा रही थी। यह भी आरोप है कि जमीन दलालों के साथ मिलीभगत कर अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा था, जिससे थाना क्षेत्र में आम लोगों का भरोसा पुलिस से उठने लगा था।

नीतीश कुमार बने पूर्वी टुंडी थानेदार

इसी क्रम में तिसरा थाना के जेएसआई नीतीश कुमार को पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी बनाया गया है। नीतीश कुमार इससे पहले गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें एक सख्त व अनुशासित अधिकारी माना जाता है।

पुलिस कप्तान का सख्त संदेश

एसएसपी प्रभात कुमार की इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है। साफ संकेत दिया गया है कि अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और जनता के विश्वास से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।