Darbhanga में क्लर्क के घर विजीलेंस रेड, 27 लाख रुपये, 10 लाख की ज्वेलरी और लाखों की जमीन के दस्तावेज मिले
बिहार विजीलेंस की टीम ने मधुबनी ग्रामीण कार्य विभाग के क्लर्क सुभाष कुमार के दरभंगा के पंडासराय स्थित घर पर शुक्रवार को रेड की। विजीलेंस रेड में 27 लाख रुपये कैश, लगभग 10 लाख की ज्वेलरी, आठ बैंक पासबुक और जमीन के कागजात मिले हैं। छापेमारी का नेतृत्व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के उपाधीक्षक कन्हैया लाल ने किया।
- मधुबनी ग्रामीण कार्य विभाग में लिपिक हैं सुभाष कुमार
दरभंगा। बिहार विजीलेंस की टीम ने मधुबनी ग्रामीण कार्य विभाग के क्लर्क सुभाष कुमार के दरभंगा के पंडासराय स्थित घर पर शुक्रवार को रेड की। विजीलेंस रेड में 27 लाख रुपये कैश, लगभग 10 लाख की ज्वेलरी, आठ बैंक पासबुक और जमीन के कागजात मिले हैं। छापेमारी का नेतृत्व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के उपाधीक्षक कन्हैया लाल ने किया।
यह भी पढ़ें: Dhanbad: झरिया में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में हिंसक झड़प, एक की मौत, आठ जख्मी
बताया जाता है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की 14 सदस्यीय टीम ने क्लर्क सुभाष कुमार पंडासराय में धावा बोला। रेड की भनक लगते ही क्लर्क के परिजन ने नोट से भरा बोरा घर से बाहर फेंक दिया। विजीलेंस टीम ने बोरे को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें 27 लाख रुपये कैश मिले। पंडासराय में ही सुभाष कुमार के ससुर के आवासीय परिसर स्थित एक कंपनी की भी तलाशी ली गई। यह कंपनी सुभाष की पत्नी पम्मी कुमार चलाती हैं। कंपनी से कुछ बरामदगी नहीं हुई।
क्लर्क के ससुर समाहरणालय में क्लर्क हैं। विजीलेंस टीम ने सुभाष के होटल और माल की भी तलाशी ली है। बरामद कागजात से उनकी संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। विजीलेंस डीएसपी कन्हैया लाल ने बताया कि सुभाष कुमार के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला 19 जनवरी को कांड संख्या-4/23 के तहत दर्ज किया गया है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।