पश्चिम बंगाल : बाबुल सुप्रियो के बाद अब बीजेपी एमपी लाकेट चटर्जी के टीएमसी में जाने की अटकलें

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बाबुल सुप्रियो के बाद अब एक ओर झटका लगने जा रहा है। हुगली से बीजेपी एमपी लाकेट चटर्जी के भी पार्टी छोड़ टीएमसी में जाने की अटकलें लग रही हैं।

पश्चिम बंगाल : बाबुल सुप्रियो के बाद अब बीजेपी एमपी लाकेट चटर्जी के टीएमसी में जाने की अटकलें
एमपी लॉकेट चटर्जी(फाइल फोटो)।
  • मोदी कैबिनेट के विस्तार में भी जगह नहीं मिलने से नाराज हैं लाकेट 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बाबुल सुप्रियो के बाद अब एक ओर झटका लगने जा रहा है। हुगली से बीजेपी एमपी लाकेट चटर्जी के भी पार्टी छोड़ टीएमसी में जाने की अटकलें लग रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया: जीप खड़ी करके शॉपिंग करने गया, वापस लौटा तो जीप में दिखा मधुमक्खी का झुंड
सोर्सेज के अनुासर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लीडरशीप की लाकेट चटर्जी से बातचीत चल रही है।इस बीच टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने सोमवार को दावा किया है कि लाकेट चटर्जी ने भवानीपुर में बीजेपी कैंडिडेट के लिए प्रचार करने से इन्कार कर दिया है। कुणाल घोष ने उन्हें धन्यवाद भी दिया। कुणाल घोष के ट्वीट के बाद से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है।घोष ने ट्वीट में लिखा, भवानीपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने के लिए स्टार प्रचारक लाकेट चटर्जी को धन्यवाद और बधाई। बीजेपी के कई बार अनुरोध करने के बाद भी आप नहीं गईं। एक मित्र के रूप में आप जहां भी हों, आपकी सफलता की कामना करते हैं। दुनिया बहुत छोटी है।आशा है कि वे दिन फिर से लौटेंगे जब आपने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।

नई दिल्ली: नजफगढ़ में मंजीत महल के साथी रिंकू को दिनदहाड़े गोली से भूना, सीसीटीवी में कैद हुई 

बीजेपी में अलग-थलग महसूस कर रही हैं लाकेट

बताया जाता है कि कई कारणों से लाकेट चटर्जी बीजेपी में ख़ुद को अलग-थलग महसूस कर रही हैं। वो पश्चिम बंगाल बीजेपी महिला मोर्चा की चीफ थी।  उनको हटाकर पिछले साल अग्निमित्रा पाल को महिला मोर्चे की ज़िम्मेदारी दे दी गई। मोदी कैबिनेट के विस्तार में भी जगह नहीं मिलने के कारण लाकेट नाराज़ हैं। एमपी होने के बावजूद उन्हें विगत विधानसभा चुनाव में उतारने के फ़ैसले से लाकेट ख़ुश नहीं हैं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मामले पर हालांकि अभी तक लाकेट की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उल्लेखनीय है बीजेपी ने लाकेट चटर्जी को हाल ही में उत्तराखंड चुनाव के लिए सह प्रभारी भी बनाया है। लाकेट हाल ही उत्तराखंड के दौरे पर भी गईं थी और उन्होंने वहां के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ मुलाकात की थी। इसकी तस्वीर भी उन्होंने ट्वीट की थी।