उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के फायदे गिनाते सीनीयर IAS अफसर इफ्तिखारुद्दीन का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के एक सीनियर आईएएस अफसर इफ्तखारुद्दीन का धर्मांतरण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वीडियो में इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास पर एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लााम धर्म अपनाने के फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं।
- धर्म परिवर्तन कराने के लग रहे आरोप
- डिप्टी सीएम ने जांच की बात कही
- अफसर के सरकारी आवास पर एक धर्मगुरु इस्लााम के बारे में बता रहा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक सीनियर आईएएस अफसर इफ्तखारुद्दीन का धर्मांतरण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वीडियो में इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास पर एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लााम धर्म अपनाने के फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो उस समय का है जब इफ्तखारुद्दीन कानपुर में मंडलायुक्त पद पर तैनात थे। थ्री सोसाइटीज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पश्चिम बंगाल : बाबुल सुप्रियो के बाद अब बीजेपी एमपी लाकेट चटर्जी के टीएमसी में जाने की अटकलें
आरोप है कि आईएएस इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास पर लोगों को इस्लााम का पाठ पढ़ा रहे हैं। वीडियो में एक मुस्लिम वक्तास वहां मौजूद लोगों को इस्लाोम धर्म कबूल करने के फायदे बताने के साथ कई घटनाएं भी बता रहा है। वह कहता है कि अल्लाुह ने हमें यूपी के तौर पर ऐसा सेंटर दिया है जहां से पूरे देश और दुनिया में अपना काम कर सकते हैं। इस दौरान इफ्तखारुद्दीन जमीन पर बैठे दिख रहे हैं।
तीन-तीन वीडियो वायरल
वीडियो एक सुसज्जित घर के अंदर के हैं जो देखने में सरकारी आवास जैसा लग रहा है। इसमें एक वक्ता जमीन पर बैठे लोगों को संबोधित कर रहा है। वह कहता है कि अल्लाह ने हमें उत्तर प्रदेश के तौर पर ऐसा सेंटर दिया है, जहां से पूरे देश-दुनिया में काम कर सकते हैं। इसके बाद इफ्तिखारुद्दीन इस्लाम में होने के फायदे गिनाते हैं। वह कहते हैं-ऐलान करो दुनिया के इंसानों से कि अल्लाह की बादशाहत और निजामियत पूरी दुनिया में कायम करनी है।
नई दिल्ली: नजफगढ़ में मंजीत महल के साथी रिंकू को दिनदहाड़े गोली से भूना, सीसीटीवी में कैद हुई
सीनियर आईएएस के साथ जिस वक्ता का वीडियो वायरल हुआ है, वह अफसर समेत वहां जमीन पर बैठे अन्य लोगों को बताता है कि पंजाब में एक व्यक्ति ने इस्लाम कबूल कर लिया। मैंने उनको इस्लाम कबूल करने के लिए दावत नहीं दी थी। मैंने उनसे इस्लाम कबूल करने की वजह पूछी। इसके आगे आपत्तिजनक संवाद हैं। एक वीडियो में आईएएस ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की किताब का भी उल्लेख किया है। दूसरे वीडियो में वह कहते हैं कि हर घर में अल्लाह का दीन दाखिल होना है, करना चाहिए।
क्योंकि पंजाब के शख्स ने कबूल किया इस्लाम
वायरल वीडियो में धर्मगुरु दावा करता नजर आ रहा है कि पिछले दिनों पंजाब में एक शख्स ने इस्लानम धर्म कबूल किया। मैंने उनसे कारण पूछा तो उन्होंयने बताया कि बहन की मौत के कारण इस्लाोम कबूल किया है। बहन को मरने पर जब जलाया तो उसका कपड़ा जल गया.वह निर्वस्त्रय हो गई। वहां मौजूद सभी लोग देख रहे थे तो मुझे बहुत शर्म आई। फिर मेरे दिल में आया कि ये लोग आज मेरी बहन को देख रहे हैं तो कल मेरी बेटी को भी देखेंगे। इसलिए मैंने इस्लाीम कबूल कर लिया क्योंीकि इससे अच्छास कोई धर्म नहीं है।
जांच करा कड़ी कार्रवाई करेंगे: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि सरकार के संज्ञान में ऐसा कोई वायरल वीडियो नहीं आया है। अगर ऐसा कुछ है तो गंभीरता से जांच कराई जाएगी और कड़ा ऐक्शन लिया जायेगा। वहीं, इस मामले को लेकर मठ मंदिर समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यशनाथ से शिकायत की है। कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी का कहना है कि मुझे इन वीडियो के बारे में जानकारी हुई थी। उसमें आपत्तिजनक बातें हैं। यह धर्म परिवर्तन की साजिश हो सकती है। मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन यह कर रहे हैं। किसी भी अफसर को अधिकार नहीं कि ऐसे वीडियो बनाकर डाले। यह राजकीय नियमावली के विरुद्ध है। इसमें सरकारी आवास का इस्तेमाल प्रतीत हो रहा है। सीएम को वीडियो और शिकायती पत्र ट्वीट किया है। साथ ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।