नई दिल्ली: नजफगढ़ में मंजीत महल के साथी रिंकू को दिनदहाड़े गोली से भूना, सीसीटीवी में कैद हुई
पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में गैंगवार की आर्म्स से लैश हमलावरों ने जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत महल के सहयोगी शिवांग उर्फ रिंकू (28) की गोली मारकर मर्डर कर दी।
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में गैंगवार की आर्म्स से लैश हमलावरों ने जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत महल के सहयोगी शिवांग उर्फ रिंकू (28) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है।नंदू गैंग के शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।पुलिस का कहना है कि इस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पहचान का काम किया जा रहा है। आरोपियों ने तीन लोग शामिल थे। दो लोगों ने टिंकू पर हमला किया है। जबकि एक गाड़ी में ही बैठा हुआ था।
धनबाद: हार्डकोक इंडस्ट्री बंदी के कगार पर, बेरोजगार हो जायेंगे लगभग एक लाख मजदूर
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतक टिंकू खरब अपने परिवार के साथ मुंढेला खुर्द गांव में रहता था। टिंकू ने क्लास 12 तक पढ़ाई की थी और वर्तमान में कोई काम नहीं करता था। पीसीआर को सूचना मिली थी कि खैरा मोड़ के पास गोलियां चली हैं। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सफेद रंग की आई 20 ड्राइविं सीट पर बैठे युवक को गोली मारी गई हुई थी, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। लगभग आठ राउंड गोलियां यहां बदमाशों ने चलाई। मौके से पुलिस को एक पिस्तौल भी मिला। पुलिस की प्राथमिक जांच में समाने आया है कि टिंकू पर दिल्ली के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज थे।
नई दिल्ली: 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी
पुलिस की प्रारंभिक दांच में सामने आया कि हमलावर बदमाश भी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से टिंकू की कार का पीछा कर रहे थे। पहले टिंकू की कार का पीछा किया। फिर खैरा मोड़ से थोड़ी दूर पर ओवरटेक करते हुए उसकी कार का रास्ता रोका। कार से दो बदमाश निकले और दो तरफ से गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक बदमाश ने कुछ गोलियां कार के सामने से चलाई गई, शीशे को बेधती हुई टिंकू को लगी। कुछ गोलियां कार के दरवाजे के शीशे पर भी चलाई गई। गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच जब तक लोगों को कुछ समझ में आता तब तक दोनों बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस को राहगीरों ने घटना की जानकारी दी। लगभग छह गोलियां टिंकू को लगी हैं।