पश्चिम बंगाल: भवानीपुर विधानसभा सीट से सीएम ममता बनर्जी रिकार्ड 58,832 वोट से जीती, बीजेपी कैंडिडेट को हराया

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट से रिकार्ड 58,832 वोट से विजयी हुई हैं। भवानीपुर विधानसभा सीट पर ममता की जीत की यह हैट्रिक है। बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबड़ेवाल को हराया है।

पश्चिम बंगाल: भवानीपुर विधानसभा सीट से सीएम ममता बनर्जी रिकार्ड 58,832 वोट से जीती, बीजेपी कैंडिडेट को हराया
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)।

कोलकाता। सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट से रिकार्ड 58,832 वोट से विजयी हुई हैं। भवानीपुर विधानसभा सीट पर ममता की जीत की यह हैट्रिक है। बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबड़ेवाल को हराया है।

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर-खीरी में बवाल,  हिंसा में आठ की मौत, मरने वालों में चार किसान और चार BJP वर्कर
जंगीपुर व शमशेरगंज में भी टीएमसी जीती
कोलकाता की भवानीपुर और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। टीएंमसी ने तीनों सीटें जीत ली है। इधर, भवानीपुर के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद की शमशेरगंज सीट पर भी कब्जा किया है।तृणमूल उम्मीदवार आमिरुल इस्लाम 26,111 वोट से जीते।

मुंबई: शाहरुख के बेटे आर्यन खान कोर्ट ने एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेजा, ड्रग्स पार्टी मामले में आठ अरेस्ट

भवानीपुर की जनता ने साजिशों को किया नाकामः ममता

सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर के लोगों का धन्यवाद किया है। ममता ने बीजेपीका नाम लिए बिना कहा कि भवानीपुर की जनता ने तमाम साजिशों को नाकाम कर दिया। ममता ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि राज्य में बारिश व बाढ़ के चलते विजय जुलूस नहीं निकालें। ममता ने कहा कि भारी बारिश के चलते इस बार भवानीपुर में कम वोटिंग हुई थी। इसके बाद भी 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीती हूं। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में नहीं जीत पाने की बहुत सारी वजहें हैं। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी।

बीजेपी ने हराने के लिए साजिश रची

ममता ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि किस तरह सेंट्रल गवर्नमेंट व बीजेपी ने हमें हराने के लिए साजिश रची थी और धनबल से लेकर बाहुबल सभी का इस्तेमाल किया था। इसके बावजूद विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया था।र हमें फिर से सेवा का मौका दिया। इसके लिए मैं बंगाल की जनता का बहुत आभारी हूं। ममता ने कहा कि भवानीपुर के किसी वार्ड से नहीं हारी हूं। भवानीपुर में 46 परसेंट गैर बंगाली वोटर हैं। मैं सभी का आभारी हूं। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भवानीपुर जैसी छोटी जगह पर भी चुनाव के लिए 3500 केंद्रीय सुरक्षाकर्मी भेजे गये।