बिहार: RJD ने कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती व तारापुर से अरुण साह को दिया टिकट, कांग्रेस भी देगी कैंडिडेट
बिहार में कुशेश्वरस्थान व -तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन महागठबंधन के टूटने की पूरी संभावना है। RJD ने दोनों सीटों के लिए कैंडिडेट का एलान कर दिया हैं। RJD ने कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती व तारापुर से अरुण साह को टिकट है। आरजेडी प्रसिडेंट जगदानंद सिंह से ने प्रेस कांफ्रेस में दोनों सीटों के लिए कैंडिडेट का एलान किया है।
पटना। बिहार में कुशेश्वरस्थान व -तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन महागठबंधन के टूटने की पूरी संभावना है। RJD ने दोनों सीटों के लिए कैंडिडेट का एलान कर दिया हैं। RJD ने कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती व तारापुर से अरुण साह को टिकट है। आरजेडी प्रसिडेंट जगदानंद सिंह से ने प्रेस कांफ्रेस में दोनों सीटों के लिए कैंडिडेट का एलान किया है।
पश्चिम बंगाल: भवानीपुर विधानसभा सीट से सीएम ममता बनर्जी रिकार्ड 58,832 वोट से जीती, बीजेपी कैंडिडेट को हराया
महागठबंधन के अनुसार कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस और तारापुर से RJD को चुनाव लड़ना था। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सहमति पर पार्टी ने दोनों ही सीटों से अपने उम्मीदवार उतारा है। कहा जा रहा है कि महागठबंधन में कांग्रेस और RJD के बीच में बात नहीं बनी। इसलिए RJD ने पहल करते हुए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती RJD की तरफ से उम्मीदवार होंगे। तारापुर से अरुण कुमार साह चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष लालू यादव की सहमति से प्रत्याशियों के नाम तय किये गये हैं। महागठबंधन के सभी साथियों से इस सिलसिले में सहमति ली गयी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में एक से एक प्रत्याशी है, पर सभी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। विदित हो कि कांग्रेस ने आरजेडी से एक सीट की मांग थी लेकिन राजद ने दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार कर साफ कर दिया कि वह महागठबंधन में किसी दूसरे दल को हिस्सेदारी नहीं देने जा रही है।
जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी का टिकट कटा
आरजेडी ने तारापुर सीट से पिछली बार लड़ी दिव्या प्रकाश का टिकट काट दिया है। दिव्या प्रकाश राजद के वरीय नेता और लालू प्रसाद के खास रहे जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी हैं। पार्टी ने इसे बार एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी की है। लिहाजा अरूण साह को टिकट दिया गया है। तारापुर क्षेत्र में वैश्य वोटरों की अच्छी संख्या है। आरजेडी को उम्मीद है कि अरूण साह के कारण वैश्य वोटरों का साथ उसे मिल जायेगा।
कांग्रेस भी दोनों सीटों पर देगी कैंडिडेट
अब कांग्रेस भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुट गई है।आरजेडी ने बिना किसी समझौता के कुशेश्वरस्थान से उम्मीदवार दिया है। अब कांग्रेस भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुट गई है। आरजेडी ने बिना किसी समझौता के कुशेश्वरस्थान से व तारापुर से उतारा उम्मीवार। कांग्रेस दोनों सीटों पर प्रत्याशी देगी।
कांग्रेस नेता अशोक राम ने कहा कि अब पार्टी पूरे हालात पर नये सिरे से मंथन कर रही है। पार्टी आलाकमान के निर्देश आने पर पार्टी कुशेश्वरस्थान के साथ साथ तारापुर में उम्मीदवार उतारेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि राजद की घोषणा की उन्हें भी जानकारी मिली है। अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा।आलाकमान को मामले की जानकारी दी जा रही है। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस लड़ना चाहती थी। बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास की इस मसले पर लालू प्रसाद से बात भी हुई थी। लेकिन दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया। इस सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अशोक राम चुनाव लड़े थे।