मुंबई: शाहरुख के बेटे आर्यन खान कोर्ट ने एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेजा, ड्रग्स पार्टी मामले में आठ अरेस्ट

क्रूज में रेव पार्टी करने एवं ड्रग्स बरामदगी ने के आरोप में एनसीबी ने बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया है। एनसीबी ने पूछताछ के बाद आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेट को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया।

मुंबई: शाहरुख के  बेटे आर्यन खान कोर्ट ने  एक दिन की  एनसीबी कस्टडी में भेजा, ड्रग्स पार्टी मामले में आठ अरेस्ट

मुंबई। क्रूज में रेव पार्टी करने एवं ड्रग्स बरामदगी ने के आरोप में एनसीबी ने बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया है। एनसीबी ने पूछताछ के बाद आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेट को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया।

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर-खीरी में बवाल,  हिंसा में आठ की मौत, मरने वालों में चार किसान और चार BJP वर्कर
एनसीबी द्वारा आर्यन खान के अलावा उनके दो मित्र अरबाज मर्चेट एवं मुनमुन धमेचा और नूपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। र्यन खान सहित सभी आरोपितों के खिलाफ नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) की धाराओं आठ-सी, 20-बी, 27 और 35 के तहत कार्रवाई की गई है।
आर्यन के एडवोकेट ने कहा, वे आमंत्रण पर वहां गये थे।

आरोपियों की कोर्टमें पेशी के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील अद्वैत सेठना ने आर्यन को दो दिन एनसीबी की कस्टडीत में भेजने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट सिर्फ एक दिन की हिरासत मंजूर की। आर्यन के एडवोकेट सतीश माने शिंदे ने कोर्ट को बताया कि क्रू पर आर्यन के नाम से न तो कोई केबिन बुक था, न सीट। उनके पास तो बोडिंगग पास भी नहीं था। वह केवल आमंत्रण पर वहां गये थे। उन्हें सिर्फ वाट्सएप चैट के आधार पर अरेस्ट किया गया है।
कोर्ट में सरकारी वकील अद्वैत सेतना ने कहा- NCB की तरफ से हम आर्यन खान, अरबाज और मुनमुन धमीचा की रिमांड मांगते हैं। आरोपियों के पास से वॉट्सऐप चैट मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा आरोपियों से प्रतिबंधित ड्रग्स भी मिली है। उसके सोर्स और लिंक्स खंगालने जरूरी हैं।सेतना ने कहा कि वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि आरोपी ड्रग कंजंप्शन और ड्रग्स नेक्सेस से जुड़े हुए हैं

पांच आरोपियों की आज होगी पेशी
NCB इसी मामले में कस्टडी में लिये गये नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा को सोमवार को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशयल कस्टडी की मांग करेगी। NCB ने बेलापुर से अरेस्ट किया है। इस तरह केस में कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि खुफिया इनपुट मिलने के बाद हमने इस आपरेशन को बहुत प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया। हमने कई तरह के ड्रग भी बरामद किये हैं। हमारी कार्रवाई जारी है जांच में और भी लीड मिलेंगी। 

रेव पार्टी से हमारा कोई लेना-देना नहीं: क्रूज कंपनी, जांच में करेंगे सहयोग 
कार्डेलिया क्रूज पर रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है।  इसकी संचालक कंपनी वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्रा. लि. के सीईओ जुरगन बेलम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेव पार्टी से कार्डेलिया क्रूज का कोई लेना-देना नहीं है। जुरगन बेलम ने कहा कि इसे दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने निजी समारोह के लिए किराए पर लिया था। कार्डेलिया क्रूजेज पारिवारिक मनोरंजन प्रदान करनेवाली कंपनी है। यह घटना कंपनी के स्वभाव के विपरीत है। कंपनी इस घटना की कड़ी निंदा करती है। बेलम ने कहा है कि उनकी कंपनी जांच एजेंसी को पूरा सहयोग करेगी।
निष्पक्ष होगी कार्रवाई 

इस पार्टी में लोगों को सोशल मीडिया के जरिए भी सूचित किया गया था। पार्टी में एक व्यीक्ति के टिकट की कीमत 75 हजार रुपये से ज्यादा रखी गई थी। एनसीबी चीफ एसएन प्रधान ने कहा कि हम पूरे मामले की निष्पक्ष छानबीन करेंगे। यदि इसमें किसी की सिलेब्रिटी या अमीर लोगों से संबंध सामने आते हैं तो भी हमारी कार्रवाई पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कानून के मुताबिक काम करेंगे।

बताया जाता है कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में आर्यन को सात अन्य लोगों के साथ शनिवार रात रेव पार्टी करते हुए कस्टडी में लिया गया था। एनसीबी को सभी के पास से कोकीन, चरस और एमडी जैसे नशीले पदार्थ मिले थे। एनसीबी सभी को लेकर रविवार सुबह मुंबई पहुंची थी। रेव पार्टी के लिए इसमें शामिल होने वालों से 75,000 रुपये शुल्क भी लिया गया था। एनसीबी चीफ एसएन प्रधान का कहना है कि यह कार्रवाई दो सप्ताह से चल रही जांच का परिणाम है।
ड्रग्स और रुपये बरामद
एनसीबी की रेड में एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गये थे। एनसीबी के अनुसार रेड में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफेड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्सटसी के अलावा 1.33 लाख रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तारी से पहले आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का मेडिकल टेस्ट कराया गया था।