पश्चिम बंगाल Coal Scam : ED ने TMC एमपी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को किया तलब

ईडी पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी कांड में कथित मनी लांड्रिंग मामले में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को पूछताछ के लिए तलब किया है।

पश्चिम बंगाल Coal Scam : ED ने TMC एमपी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को किया तलब
अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो)।
  • दोनों के बैंक डिटेल भी मांगे

कोलकाता। ईडी पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी कांड में कथित मनी लांड्रिंग मामले में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को पूछताछ के लिए तलब किया है।

ईडी ने कोयला घोटाले के मामले में अभिषेक बनर्जी को तीन सितंबर और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को एक सितंबर को उनके बैंक विवरण के साथ तलब किया है। ईडी की ओर से इस मामले में कई अन्य लोगों को भी पेश होने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि कोयला घोटाले मामले में सीबीआइ द्वारा एफआइआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने बंगाल में सरकारी कोयला खदानों में कथित चोरी की मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले की जांच शुरू की थी। सीबीआइ ने भी इस मामले में अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी, अभिषेक की साली के पति अंकुश और ससुर पवन अरोड़ा को इसी वर्ष 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। अभिषेक की साली मेनका से पूछताछ के बाद कई अन्य नामों का खुलासा हुआ था।

सीबीआइ ने फरवरी में की थी पूछताछ

 सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी सीबीआइ ने फरवरी में पूछताछ की थी। अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों के पैसे ट्रांसफर कराये। ये फंड और कंपनियां कोयला घोटाले से जुड़ी हुई हैं। कोयला घोटाले के फंड के एवज में उन कंपनियों से बोगस अग्रीमेंट करवाये गये थे। रुजिरा बनर्जी की कंपनी भी संदेह के घेरे में है। ईडी ने पूछताछ के दौरान उनसे बैंक डिटेल साथ लाने को कहा है। 

ट्रांजैक्शंस पर शक के बाद पूछताछ
LLP नाम की इस कंपनी में अभिषेक के पिता अमित बनर्जी, पत्नी रुजिरा और एक अन्य रिश्तेदार पार्टनर एवं डायरेक्टर के रूप में रजिस्टर्ड हैं। कंपनी के फिनांशल ट्रांजैक्शन की प्राथमिक जांच के बाद अब रुजिरा और अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।