बिहार: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा , 144 सीटों पर RJD व 70 सीट कांग्रेस को, 29 पर लेफ्ट पार्टियां लड़ेगी चुनाव,VIP नाराज
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा हो गयी है। पटना के मौर्या होटल में शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी औपचारिक एलान की गई। विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर आरजेडी, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ेगी।वीआपी नाराज होकर अलगर हो गयी है।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा हो गयी है। पटना के मौर्या होटल में शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी औपचारिक एलान की गई। विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर आरजेडी, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ेगी। वीआइपी (विकासशील इंसान पार्टी) धोखा देने की बात कहकर महागठबंध से बाहर हो गई है।
बताया जाता है कि सीपीआइएमएल को 19, सीबीआइ को छह व सीपीएम को चार सीटें दी गयी है। जेएमएम (JMM) और वीआईपी (VIP) को आरजेडी अपने कोटे से सीट देगी।कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा कि 2015 के चुनाव में बिहार की युवा जनता ने तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के रूप में काम करते हुए देखा। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। बिहार देश का सबसे युवा राज्यों में एक है। ऐसे में यहां कि जनता के लिए एक युवा नेतृत्व की जरूरत है।
सभी धर्मजात के लोगों को साथ लेकर चलेंगे: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी धर्म जात के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। तरक्की की राह पर चलेंगे। जो लोग 15 साल में रोजगार नहीं दे पाये। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में बेरोजगारों और लाचारों का अपमान किया। उनपर लाठी बरसाई। चिट्ठी जारी कर उनके घर आने पर पाबंदी लगा दी। हर चार घंटे में बिहार में एक रेप होता है, हर पांच घंटे में एक हत्या होती है। हम ठेठ बिहारी हैं, जो वादा करते हैं उसको पूरा करते हैं। मेरा डीएनए भी काफी शुद्ध है। जब पानी एक जगह जम जाता है उससे जो बीमारी फैलती है, वही हालत मौजूदा सरकार की है। बिहार को नदी के बहते जल की तरह विकल्प चाहिए।मौके पर आरजेडी के तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह और मनोज कुमार झा इस दौरान उपस्थित थे। कांग्रेस की तरफ से अविनाश पांडे, सीपीआई एमएल से दीपंकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी सहित तमाम नेता मौजूद थे।
मुकेस साहनी ने कहा-हमारे साथ हुआ धोखा
सीटों के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से नाराज होकर निकलते हुए वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने हमें धोखा दिया है। हम 25 सीट और डिप्टी सीएम पद की बात पर महागठबंधन में शामिल हुए थे, मगर सीट एडजस्ट करने की बात ही नहीं की गई। इस लिए वीआइपी महागठबंधन से बाहर हो रही है। सहनी ने आरोप लगाया है कि उन्हें गठबंधन में अंधेरे में रखा गया। उनका अभी किसी से संपर्क नहीं किया है। अपने नेताओं से बात करने के बाद ही किसी तरह का फैसला लेंगे। उनके बाहर आने के दौरान ही वीआइपी के कार्यकर्ताओं ने होटल मार्या में जमकर हंगामा किया।