झारखंड कांग्रेस से तीनों MLA को पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया अरेस्ट, CID को सौंपी गई जांच

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीनों एमएलए डा इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कच्छप से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार दोपहर अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेशी की गयी है। पुलिस ने मामले की जांच सीआइडी को सौंपा दी है। 

झारखंड कांग्रेस से तीनों MLA को पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया अरेस्ट, CID को सौंपी गई जांच

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीनों एमएलए डा इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कच्छप से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार दोपहर अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेशी की गया है। पुलिस ने मामले की जांच सीआइडी को सौंपा दी है।

#UPDATE | Howrah district court has directed the three Jharkhand MLAs who were nabbed with huge amounts of cash to be sent on police remand for 10 days. https://t.co/AfvXpfK89n

— ANI (@ANI) July 31, 2022

यह भी पढ़ें:Patra Chal land scam: ED ने शिवसेना MP संजय राउत को कस्टडी में लिया; अरेस्टिंग की संभावना

सीआईडी करेगी जांच

पश्चिम बंगाल रूरल  हावड़ा के एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि पांचला में शनिवार रात कैश के साथ पकड़े गये झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए सहित पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। इनके पास से  49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किये गये थे। आरोपियों में जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी, खिजरी एमएलए राजेश कच्छप, कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर आईपीसी 420/120 बी /171 ई/ 34 के अलावा 8/ 9 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि यह मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है। अब पूरी घटना की जांच सीआईडी करेगी।

10 करोड़ रुपये व मिनिस्टर पोस्ट का दिया आश्वासन

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रांची पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सरकार गिराने के लिए एमएलए को बीजेपी खरीद-बिक्रि कर रही है।  मौके पर बेरमो एमएलए अनूप सिंह ने आरोप लगाया कि हर एमएलए को 10 करोड़ रुपये दिए जाने थे। इरफान एक-एक करके सभी से संपर्क कर रहे थे। इरफान ने दावा किया था कि उनको पैसा मिल गया है और नई सरकार में स्वास्थ्य विभाग देने का भरोसा दिया गया है। अनूप ने अपनी शिकायत में कहा है कि इरफान सभी को असम के सीएम हेमंत विस्वा से मिलाने की बात कही थी।

प्रेस वार्ता में राजेश ठाकुर ने एफआइआर आवेदन को पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा अगर बिकने वाला दोषी तो इन्हें खरीदने वाला भी दोषी।विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि हम लोग छानबीन कर रहे हैं जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार बनने के बाद से लगातार कोशिश की जा रही थी। पैसा देनेवाला कौन? कार्रवाई होनी चाहिए। और भी कोई एमएलए संलग्न हो तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कांग्रेस ऑफिस पहुंचकर दिया धन्यवाद
जेएमएम लीडर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंच कर मीडिया से बातचीत की। सुप्रियो ने कहा, मैं झामुमो की ओर से कांग्रेस से आभार प्रकट करने आया हूं। गुरुजी के आदेश और हेमंत सोरेन की अनुमति से कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद कहने आया हूं। झारखंड में कांग्रेस के कारण सरकार के ऊपर से खतरा टल गया है। 
उल्लेखनीय है कि इंटेलिजेंस सूचना पर कार्रवाई करते हुए हावड़ा पुलिस ने शनिवार को एक फारचुनर को हावड़ा रानीहाटी  मोड़ एनएच-16 पर में चेकिंग के लिए रोका। गाड़ी में  कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी सवार थे। गाड़ी से भारी मात्रा में कैश मिले इसके बाद झारखंड के तीन कांग्रेसी एमएलए समेत पांच को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था।
.
कांग्रेस ने तीनों को पार्टी से निकाला
दिल्ली में रविवार को मीडिया के समक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय ने जामताड़ा एमएल इरफान अंसारी, खिजरी एमएलए राजेश कच्छप और कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल को तुरंत प्रभाव से पार्टी से सस्पेंडकिए जाने की घोषणा की। अविनाश पांडे ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि, पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी या कोई भी कार्यकर्ता हो, हर किसी की जानकारी हमारे पास है। आने वाले दिनों में जो कोई भी इससे जुड़ा हुआ या लिप्त पाया जाता है, पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

झारखंड उत्सव के लिए गये थे साड़ी खरीदने: एमएलए
जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी के परिवार के लोग रविवार सुबह हावड़ा पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम के पीछे साजिश का आरोप लगाया। इरफान अंसारी हर साल झारखंड उत्सव मनाने के लिए साड़ी खरीदने कोलकाता के बड़ाबाजार आते हैं। उसी सिलसिले में यहां आये थे। पुलिस का कहना है कि तीनों एमएलए ने तीन तरह के बयान दिए हैं। वह ठीक ठीक उत्तर नहीं दे रहे हैं। पहले तीनों एमएलए ने पूछताछ में बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के मंदारमनी जा रहे थे। दावा किया कि पैसे से बड़ाबाजार में साड़ी खरीदारी करने वाले थे। झारखंड उत्सव के लिए हर साल साड़ी की खरीदारी की जाती है।

कांग्रेस प्रसिडेंट ने अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई FIR

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और बेरमो एमएलए अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन पहुंच कर तीनों एमएलए के खिलाफ FIR  दर्ज कराई है। एमएलए अनूप सिंह ने बताया कि तीनों एमएलए ने हावड़ा में अपना पैन कार्ड जमा कराया है, ताकि उनकी आर्थिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिल सके। जितनी राशि पकड़ी गई है वह तीन विधायकों के हिसाब से कोई बड़ी रकम नहीं, लेकिन जिस तरह की बातें मीडिया में और विभिन्न माध्यमों में चल रही थीं, उसके प्रमाणित होने का समय आता दिख रहा है। इसी कारण से एफआिआर दर्ज कराई गई है ताकि पुलिस सच को सच और झूठ को झूठ साबित कर दे।