Patra Chal land scam: ED ने शिवसेना MP संजय राउत को कस्टडी में लिया; अरेस्टिंग की संभावना
ईडी डायरेक्टरेट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना एमपी संजय राउत को कस्टडी में ले लिया है। ईडी अफसरों की एक टीम ने मुंबई स्थित आवास पर रविवार को रेड मारा। न्यूज एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने मुंबई में भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर रेड की। घंटों की तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें कस्टडी में लिया।
- विपक्षी दल आक्रोशित
मुंबई। ईडी डायरेक्टरेट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना एमपी संजय राउत को कस्टडी में ले लिया है। ईडी अफसरों की एक टीम ने मुंबई स्थित आवास पर रविवार को रेड मारा। न्यूज एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने मुंबई में भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर रेड की। घंटों की तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें कस्टडी में लिया।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Raut being taken by ED officials along with them after he was detained in connection with Patra Chawl land scam case from his residence pic.twitter.com/VtjjuQJhxM
— ANI (@ANI) July 31, 2022
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाले में संजय राउत के खिलाफ कई समन जारी किये थे। ईडी ने उन्हें 27 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब भी किया था। सूत्रों ने बताया कि संजय राउत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे।इसलिए उन्हें हिरासत में लेना पड़ा है। माना जा रहा है कि ईडी जल्द उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी कर सकती है। इसके बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।
यदि संजय राउत को इस मामले में ईडी द्वारा अरेस्ट किया जाता है तो अदालत में पेशी के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी की पूरी कोशिश उन्हें अपनी कस्टडी में लेने की होगी। ईडी की रेडके दौरान संजय राउत के आवास पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा नजर आया। ईडी के अफसर सीआरपीएफ के जवानों के साथ उपनगर भांडुप स्थित राउत के 'मैत्री' बंगले पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।
वहीं इस मामले में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने हैरानी जताई कि ईडी बार-बार शिवसेना एमपी संजय राउत से पूछताछ क्यों कर रहा है। महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे अजीत पवार ने कहा कि कई लोगों को आयकर, ईडी और CBI से नोटिस मिला है। अब राउत ही बता पाएंगे कि ईडी उनकी बार-बार जांच क्यों करना चाहती है।वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सभी विपक्षी दलों को चुप करना चाहती है। एनसीपी एमपी सुप्रिया सुले ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी। सुले ने विश्वास जताया कि संजय राउत जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।